ओलंपिक से बाहर होने से पहले तलवारबाज भवानी देवी ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन

Bhavani Devi

टोक्यो (एजेंसी)। भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने यहां सोमवार को महिला व्यक्तिगत तलवारबाजी स्पर्धा में दूसरे मैच में हार कर टोक्यो ओलंपिक 2020 से बाहर होने से पहले अपने ओलंपिक पदार्पण में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली तलवारबाज 27 वर्षीय भवानी देवी मकुहारी मेस्से हॉल में रियो ओलंपिक की सेमीफाइनलिस्ट मानोन ब्रुनेट से 7-15 से हार गईं। भवानी ने दूसरे मैच में हार से पहले रविवार को भारत का पहला तलवारबाजी मैच जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने अभियान की शुरूआत पहले दौर में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी के खिलाफ 15-3 से शानदार जीत के साथ की।

ब्रुनेट ने 16वें राउंड में प्रगति के लिए 15-7 से जीत दर्ज की

ब्रुनेट के खिलाफ अपने संघर्ष में भवानी पूरे मैच में बचाव करती रही, क्योंकि विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ब्रुनेट ने उनकी रणनीति को विफल करने में अपने सभी अनुभव का इस्तेमाल किया। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा भारतीय तलवारबाज के लिए अंकों के अंतर को कम करना मुश्किल हो गया, क्योंकि ब्रुनेट ने 16वें राउंड में प्रगति के लिए 15-7 से जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि तलवारबाजी स्पर्धा में सबसे पहले 15 अंक एकत्र करने वाले तलवारबाज को विजेता घोषित किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।