सिडनी टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत का पहला शतक

Sydney Test: First Century Of Rishabh Pant In Australia

भारत ने 622/7 पर पारी घोषित की

सिडनी भारत के खिलाफ चार मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने (Sydney Test First Century Rishabh Pant Australia) पहली पारी में बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं। मार्क्स हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा पांच रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। यह उसका ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत का ऑस्ट्रेलिया में हाइस्ट स्कोर सात विकेट पर 705 रन है, जो उसने जनवरी 2004 को सिडनी में बनाया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में तीसरी बार 600 से ज्यादा का स्कोर किया है। उसने जनवरी 1986 में सिडनी में ही चार विकेट पर 600 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए थे

ऋषभ पंत ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। उनका ऑस्ट्रेलिया में यह पहला टेस्ट शतक है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Sydney Test First Century Rishabh Pant Australia) ऑस्ट्रेलिया और विदेश में अपना पहला शतक बनाने से चूक गए। उनके बाद रविंद्र जडेजा भी विदेश में अपना पहला शतक नहीं बना पाए। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। भारत के आज तीन विकेट गिरे। तीनों बल्लेबाज को नाथन लियोन ने पवेलियन भेजा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें