कलायत व बात्ता गौशाला में 5 दर्जन गोवंश में लंपी के लक्षण

Lumpy Skin

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। गोवंश में फैला लंपी वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। कलायत व्यवस्थित दोनों गौशाला में करीब 5 दर्जन गोवंश लंपी बीमारी से ग्रस्त हैं, जिनका स्थानीय चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। हालांकि पशु चिकित्सकों द्वारा बीमारी कम होने के दावे भी किए जा रहे हैं। कलायत मुढाड गौशाला में करीब 25 से 30 तथा आदर्श गौशाला बात्ता में 3 दर्जन गोवंश लंपी वायरस से ग्रस्त हैं, जिनमें से करीब एक दर्जन गौवंश की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है, जिनका अलग से पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। मुंढाड व आदर्श गौशाला प्रधान नरेश पुरी तथा योगेश गर्ग ने बताया कि दोनों गौशाला में करीब चार हजार के करीब गोवंश मौजूद हैं।

लंपी बीमारी के फैलने का मामला संज्ञान में आते ही बीमारी का लक्षण दिखाई देने पर गोवंश को अलग रखने की व्यवस्था कर उनका इलाज आयुर्वेदिक व एलोपैथिक दवाइयों से किया जा रहा है। इसके अलावा दिन में एक बार से दो बार एंटीसेप्टिक तथा एंटी एलर्जिक दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है। पशु चिकित्सक डॉ. पवन बूरा व हरीश रोहिल्ला ने बताया कलायत सब डिवीजन में 5100 लंपी वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी हैं, जो स्वस्थ पशुओं को लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले लंपी संक्रमण 60 से 70 पशुओं में प्रतिदिन देखे जा रहे थे, अब घटकर एवं मात्र 10 से 15 पशुओं में ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं। बीमारी में काफी हद तक कमी आई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।