स्कूल के अध्यापकों की अनोखी पहल

Abohar News
स्कूल के अध्यापकों की अनोखी पहल

स्कूल में कमरे और पार्क के लिए एकत्रित की साढ़े 3 लाख की राशि

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जहां एक ओर आप पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार द्वारा राजय भर मे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उपराले किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय अजीत नगर स्थित सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल-1 के अध्यापकों ने अपने वेतन में से रुपए एकत्रित कर बच्चों के बैठने हेतू करीब साढे 3 लाख रुपए की जगह खरीद की है जिस पर शीघ्र ही पार्क व कमरे का निर्माण किया जाएगा। आज इस खरीदी गई जगह की चार दिवारी कर इसका नींव पत्थर रखा गया है। Abohar News

स्कूल की प्रिंसीपल सुमन कंबोज ने बताया कि स्कूल के अध्यापक गुरबख्श सिंह, जसविंदर सिंह, देवी लाल, धमेन्द्र सिंह, जगजीत कुमार, प्रवीण रानी, विजेता रानी, रेणु, अलका आदि के सहयोग से यह धनराशि एकत्र की गई है जिससे स्कूल के साथ लगी करीब 15 मरले जमीन खरीदी गई है। उन्होंंने बताया कि वर्ष 2008 में इस स्कूल का निर्माण हुआ था उस समय स्कूल में केवल दो ही कमरे थे और बच्चों की संख्या भी मात्र 50 थी, धीरे-धीरे शिक्षकों की मेहनत से बच्चों की संख्या बढ़ती गई और सरकार से सहयोग से पांच कमरे भी बनाए गए।

अब स्कूल में बच्चों की संख्या करीब 450 है, जिस कारण उनके खेलने और मिड डे मील के लिए उचित जगह न होने से परेशानी आ रही थी, जिसे देखते हुए स्टाफ ने खुद के वेतन से धीरे-धीरे यह धनराशि एकत्र की है। अब इस जगह पर एक कमरे और पार्क का निर्माण किया जाएगा। अंत में प्रिंसीपल व स्टाफ ने शहर के सभी दानी सज्जनों से अपील की है कि इस स्कूल के होणहार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए खेल के मैदान हेतू आर्थिक सहयोग करें ताकि यह बच्चे खेलों में भी अपना शानदार प्रदर्शन कायम रख सकें। Abohar News

यह भी पढ़ें:– पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनकर लुटेरा फरार