मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी आंगनवाड़ी कर्मी

Anganwadi workers land on demands

 आंगनवाड़ी कर्मचारियों की पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

 कर्मचारियों ने शहर में काले झंडों के साथ किया रोष मार्च

बठिंडा(अशोक वर्मा)। सरकार की खुफिया एजेंसियां व बठिंडा पुलिस को झकानी देकर वीरवार को 4000 से अधिक आंगणवाड़ी वर्करों व हैल्परों ने अपने मान भत्ते में कटौती को लेकर शहर में रोष मार्च किया व आम लोगों को न्यौता दिया कि वह महिलाओं के साथ धक्केशाहियों करने वाली सरकार को सबक सिखाएं।

रोष का प्रतीक काले झंडे व काली चुनरी लेकर किला मुबारक से शहर की सड़कों पर उतरी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पुलिस के सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने आर्य समाज चौंक के पास टेढ़ी गाड़ियां खड़ी की रोक लिया इस मौके आंगणवाड़ी कर्मचारी नेता हरगोबिन्द कौर व पुलिस के बीच तीखी बहस हुई।  पुलिस की तरफ से की गई धक्का मुक्की व किए गए लाठीचार्ज से एक महिला वर्कर नीचे गिर गई, जिसके रोष में भड़कीं महिलाओं ने सरकार खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर की तकरार के बाद आंगणवाड़ी कर्मचारियों ने पुलिस की रूकावटों को तोड़ दिया व फायर ब्रिगेड चौंक की तरफ बढ़ने लगी।

कांग्रेसी वर्करों का संगठन चुनाव प्रचार के लिए आ रहा था, जिसे देखते पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आंगणवाड़ी कर्मियों के जोश आगे पुलिस कर्मचारियों की एक न चली व उनको रोकने के प्रयास में पुलिस कर्मचारियों व महिला पुलिस के पैर उखड़ते रहे। वर्करों व हैल्परों में रोष ही इतना अधिक था कि पुलिस को लम्बे समय तक वर्करों के रोष का सामना करना पड़ा। उसके बाद वर्करों ने बाजारों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व मार्च निकालकर डिप्टी कमिशनर की रिहायश समीप पहुंच गए व जहां उन्होंने पंजाब सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

सरकार मांगों को कर रही अनेदखा : हरगोबिन्द कौर

यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरगोबिन्द कौर का कहना था कि बार-बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद कैप्टन सरकार ने मसले का हल नहीं किया जिस कारण वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के हलके में आज काले झंडे लहराने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें स्वीकृत नहीं की जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा और इससे भी तीखे एक्शन लिए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने शांतमयी प्रदर्शन कर रही कर्मचारियों को धक्के पर डंडे मारे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

आंगणवाड़ी कर्मचारियों की ओर से लगाए आरोप बेबुनियाद : एसपी

एसीपी जसपाल ने आंगणवाड़ी कर्मचारियों की ओर से लगाए आरोपों को बेबुनियाद करार देते कहा कि किसी को भी धक्के या लाठीचार्ज नहीं किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।