DIY Bleach: शादी या पार्टी में जाने के 30 मिनट पहले लगाए, चेहरे पर 10 फेशियल जितना ग्लो

DIY Bleach
DIY Bleach: शादी या पार्टी में जाने के 30 मिनट पहले लगाए, चेहरे पर 10 फेशियल जितना ग्लो

Face Glowing: आज के समय में खुबसूरती ही लोगों का गहना है, उसमें चाहें पुरूष हो या महिला हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। लोग सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर तरह तरह के नुस्खे अजमाते हैं। अपने चेहरे की खूबसूरती और चमक बढ़ाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते कभी पार्लर के चक्कर काटते हैं, ब्लीच कराते हैं तो कभी फेशियल कराते हैं, जिससे सिर्फ आपका चेहरा चमक जाता है लेकिन हाथ और पैर अनदेखे ही रह जाते हैं। उसमें भी कुछ स्थान ऐसे हैं, जो सामान्य त्वचा की तुलना में ज्यादा डार्क नजर आते हैं। जैसे मसलन कोहनी, अंडर आर्म, टखना यह सब ऐसी जगह है जहां की त्वचा इतनी सख्त होती है कि आम ब्लीच भी इसमें काम नहीं आता।  DIY Bleach

दरअसल ग्लोइंग के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, या यूं कहो कि ग्लोइंग के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खे हर कोई फेस ग्लो के लिए अक्सर प्रयोग करता है। घर में फेस वॉश करने के लिए स्क्राइब इन और ब्लीच शामिल करना बहुत जरूरी है, हालांकि बहुत लोग ब्लीच करने से डरते हैं बल्कि स्क्रीन की ब्लीचिंग आपकी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि ब्लीच चेहरे से अनवांटेड स्पॉट्स, झाइयां और दाग-धब्बे हटाने में मदद करती है। Skin Problems

High Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ गया है तो प्लीज अटेंशन, ये घरेलू नुस्खे अपनाएँ और मिटाएं टेंशन!

DIY Bleach
DIY Bleach: शादी या पार्टी में जाने के 30 मिनट पहले लगाए, चेहरे पर 10 फेशियल जितना ग्लो

दरअसल जड़ी बूटी वाली हर्बल ब्लीच त्वचा के लिए काफी अच्छी है और कुछ ही दिनों में आपकी काया पलट कर सकती है। बता दें कि ग्लोइंग स्किन के लिए होममेड ब्लीच कैसे फायदेमंद माना जाता है, ये न सिर्फ नेचुरल होता है बल्कि इसको घर पर बनाना और इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। वैसे तो बहुत सी महिलाएं और पुरुष ग्लोइंग स्किन पाने के लिए उपाय तलाशते रहते हैं। वहीं अगर आप भी अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ होममेड ब्लीच के बारे में बताएंगे।

Green Moong Benefits: सुबह नाश्ते में हरे मूंग खाने के चमत्कारिक फायदे, हमेशा रहोगे स्वस्थ

बता दें कि स्किन के लिए ब्लीचिंग एक जरूरी स्टेप है जिस समय समय पर करना स्किन के लिए चमत्कार साबित हो सकता है। इसलिए यहां हम आपको कुछ नेचुरल ब्लीच के बारे में बताते हैं जो आपके ब्यूटी रूटीन का हिस्सा जरूर होना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू

मुल्तानी मिट्टी एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल कई घरेलू नुस्खों में भी खूब होता है। इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा की बाहरी सतह से आॅयल और गन्दगी निकल जाती है और अन्य अशुद्धियां भी दूर होती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, व्हाइट और डेड स्किन को दूर करती है। यह तैलीय स्किन की दिक्कत दूर करने और चेहरे को निखारने में भी असरदार है।

कैसे करें इस्तेमाल: पहले मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाएं। इसमें नींबू की कुछ बूंदें डाल लें। ये याद रखें पेस्ट बहुत गाढ़ा न बनाएं जो जल्दी सूख जाए। आप इस पेस्ट में आलू का रस भी मिला सकते हैं जो स्किन को नर्म बनाने में मदद करेगा। पेस्ट बनाने के बाद इसे कम से कम दस मिनट के लिए रख दें, उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

Anxiety: अगर आपको हर वक्त बेचैनी व घबराहट होती है तो इन 5 चीजों से बना लें हमेशा के लिए दूरी

खीरा और पुदीना

खीरा और पुदीना त्वचा को हाइड्रेट करने और सन टैनिंग को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है इसमें एंटीआॅक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्या को दूर करते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि सन टैन को दूर करने में खीरा और पुदीने का मास्क काफी फायदेमंद होता है।

कैसे करें इस्तेमाल:सबसे पहले आप पुदीना की पत्तियों को अच्छे से पीस लें, फिर इसमें खीरा पीसकर मिलाएं और नींबू की दो बूंद डालकर इसे उस एरियाज पर लगाए जिन्हें आप चमकाना चाहते हैं।

DIY Bleach
DIY Bleach: शादी या पार्टी में जाने के 30 मिनट पहले लगाए, चेहरे पर 10 फेशियल जितना ग्लो

गुलाब जल और चंदन

चंदन और गुलाब जल का फेस पैक इस्तेमाल करने से आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहता है। इससे आपकी स्किन की चमक बढ़ती है और डार्क स्किन में भी फायदा मिलता है। गर्मियों मे धूप और प्रदूषण की वजह से स्किन डार्क हो सकती है और ब्लॉक कम हो सकता है ऐसे में चंदन और गुलाब जल का फेस पैक इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद
होता है।

कैसे करें इस्तेमाल: गुलाब जल और चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसमें एक चुटकी हल्दी एवं दो बूंद नींबू का रस मिक्स करें। इसके बाद वेस्ट को अच्छे से मिक्स करके थोड़ी देर के लिए रख दें फिर जरूरी जगहों पर इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन पर ग्लो तो आएगा ही साथ ही चमक भी आएगी।

मुल्तानी मिट्टी और दही

मुल्तानी मिट्टी और दही त्वचा की डेड स्किन, गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ करती है। जिससे त्वचा रिजुविनेट होती है और खिली खिली नजर आती है। वहीं अगर आपके चेहरे की त्वचा काली पड़ गई है और दाग धब्बे है पिगमेंटेशन हो गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और दही बहुत ही लाभकारी है।

कैसे करें इस्तेमाल: दही में भी ब्लिचिंग के कई गुण होते हैं। सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को दही में कुछ देर भिगो कर रखें फिर इसका पेस्ट तैयार कर लें। लगाने से पहले इस पेस्ट में दो बूंद नींबू का रस डाल लें और फिर स्किन पर अप्लाई करें। नींबू और शहद एस्कॉर्बिक एसिड, नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी का एक रूप, एक नेचुरल स्किन ब्लीचिंग एजेंट है। यह आपके चेहरे के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक ब्लीच में से एक माना जाता है। यह मेलेनिन को कम करने और त्वचा को हल्का करने में मदद करता है। विटामिन सी भी एक शक्तिशाली एंटी-आॅक्सीडेंट है जो आॅक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ सकता है, जिससे आपकी त्वचा यंग दिखती है। नींबू और शहद का ब्लीच मुंहासे की स्थिति और त्वचा की सूजन को भी कम कर सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल: सबसे पहले एक पूरा नींबू निचोड़ कर उसमें शहद मिलाएं। इसके बाद 10 से 15 मिनट तक स्किन पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और फिर धो लें।

पपीता या अनानास

पपीता और अनानास दोनों में प्राकृतिक रूप से त्वचा को ब्लीच करने की क्षमता होती है। पपीते में पपेन एंजाइम होता है जो स्किन पिग्मेंटेशन को कम कर सकता है और यह टायरोसिनेस को ब्लॉक करने की क्षमता के लिए जाना जाता है। अनानास में मौजूद ब्रोमेलेन एक अच्छा एक्सफोलिएटर है जो आपकी त्वचा टैन, डैमेज को हटाता है।

कैसे करें इस्तेमाल: अपने चेहरे को प्राकृतिक रूप से ब्लीच करने के लिए पके पपीते या अनानास को मैस करके अपने चेहरे पर लगाएं इस से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इस ब्लीच को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। कम से कम इस ब्लीच को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर धोएं। याद रखें कि किसी भी होममेड ब्लीच को रगड़ कर साफ नहीं करना चाहिए।

नोट: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए दी गई हैं। यह किसी भी तरह से इलाज का विकल्प नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। सच कहूँ इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।