हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा ऑटो चालक ने क...

    ऑटो चालक ने की स्कूल बस ड्राइवर से मारपीट

    Hisar News
    Hisar News: बस ड्राइवर से हाथापाई करता हुआ ऑटो ड्राइवर सीसीटीवी में कैद।

    हिसार (सच कहूँ/पुनीत वधवा)। Hisar News: हिसार में एक ऑटो वाले ने स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस के ड्राइवर पर हमला कर दिया। आरोपी ने पहले आगे ऑटो अड़ाकर स्कूल बस को रोका। उसके बाद वह बस में चढ़ गया और बच्चों के सामने ही ड्राइवर से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। जब लेडी कंडक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी बदसलूकी की। यही नहीं, जब बस ड्राइवर ने उसे स्कूल में आकर बात करने को कहा तो वह वहां पहुंचा और फिर से मारपीट करने लगा। स्कूल वालों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। जिसके बाद बस ड्राइवर ने आॅटो वाले के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में शिकायत दर्ज करवा दी है। Hisar News

    जख्मी बस ड्राइवर राजकुमार नलका चौक आदर्श नगर मिल गेट का रहने वाला है। स्कूल बस के भीतर आॅटो वाले की मारपीट करते ही घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शुरूआती जांच में पुलिस मान रही है कि आॅटो वाला बस को ओवरटेक करना चाहता था लेकिन स्कूल बस के ड्राइवर ने साइड नहीं दी। इसीलिए उसने हमला किया है।

    पुलिस को दी शिकायत में बस ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि उसकी उम्र 45 साल है और वह सेंट मेरी स्कूल तोशाम रोड की बस चलाता है। वह सेक्टर-14 हिसार, क्लॉथ मार्केट, नागोरी गेट एरिया से बच्चों को लेकर और छोड़कर आता है। 22 नवंबर की सुबह रोज की तरह डाबडा चौक से स्कूल की तरफ जा रहा था। बस में लेडी कंडक्टर कृष्णा थी। जैसे ही बस संत कबीर स्कूल के सामने पहुंची तो एक ऑटो जिसका नंबर एचआर-61-ई-3658 का चालक ऑटो का हॉर्न देता आया और बस के सामने (आगे) ऑटो खड़ा कर दिया। Hisar News

    ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि लड़ाई के दौरान स्कूल वालों ने बीचबचाव करके मुझे छुड़वाया। आरोपी आॅटो वाला जाते समय मुझे और मेरी बस की कंडक्टर कृष्णा को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। इसके बाद स्कूल वालों ने अपने साधन का प्रबंध करके मुझे व कृष्णा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हिसार में दाखिल करवा दिया। जहां हमारा इलाज चल रहा है। ऑटो चालक ने बिना वजह बस को रोककर और स्कूल में जाकर चोट मारी है। ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

    ड्राइवर ने बताया कि इसके बाद ऑटो वाला बस की खिड़की से चढ़कर गाली-गलौज करता हुआ आया और हाथापाई करने लगा। बस कंडक्टर ने ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो कृष्णा के साथ भी हाथापाई करने लगा। ड्राइवर ने जब उससे पूछा कि क्या बात हुई। अगर आपने कोई बात करनी है तो हमारे स्कूल आ जाओ। थोड़ी देर बाद वह ऑटो लेकर स्कूल में आ गया और दोबारा हाथापाई करके लात-घूंसे मारने लगा। Hisar News

    यह भी पढ़ें:– Air Pollution: कैथल में फिर 300 से ऊपर पहुंचा वायु प्रदुषण का स्तर, तो जींद में भी बना हुआ है सांसो पर संकट

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here