लोन रिकवरी के पैसे बैंक में नहीं करवाए जमा, बैंक कर्मी काबू

Kurukshetra News
सांकेतिक फोटो

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस ने लोन रिकवरी (Loan Recovery) के रुपये बैंक में जमा नहीं करवाने वाले बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट थानसेर की टीम ने लोन रिकवरी के रुपये बैंक में जमा नहीं करवाने के आरोप में रजत चौहान निवासी अमीन थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है। तरसेम शर्मा व विजेन्द्र शर्मा मैनेजर चोला मंडलम फाईनन्स कम्पनी कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह चोला मंडलम फाईनन्स कम्पनी में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। Kurukshetra News

उक्त कम्पनी में रजत बतौर रिकवरी एजेन्ट कार्यरत है और दिनांक 15 जून को रजत ने बैंक कस्टमर के लोन की किस्तों की रसीदें काटी थी। जिसकी कुल राशि 2 लाख 54 हजार 101 रुपए है, जो कि 10 किस्तो में काटा गया था । बैंक या कम्पनी के प्रोसेस के हिसाब से 24 घंटो के अन्दर रसीदों का काटा गया पैसा बैंक में जमा करवाना होता है। परन्तु रजत द्वारा उक्त कैश को बैंक में जमा नहीं करवाया गया है। जब उनके द्वारा उक्त रजत से पूछा गया तो वो उक्त कैश जमा करवाने में आनाकानी करने लगा और धमकी दी कि मुझे परेशान मत करो नही तो मैं तुम्हारा नाम लिखकर कुछ कर लूंगा। रजत से बैंक का पैसा वसूल करवाया जाये और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

जिनकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी सुभाष मण्डी थानेसर के सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह को सौंपी गई। 23 अगस्त को पुलिस चौंकी सुभाष मण्डी थानेसर के सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह की टीम ने लोन रिकवरी के रुपये बैंक में जमा नहीं करवाने के आरोप में रजत चौहान पुत्र ईश्वर सिंह वासी अमीन थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत के जारीशुदा निदेर्शों के अनुसार जमानत पर रिहा किया गया। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर ठगे 39 लाख