Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का एक बार फिर कमाल, जगाई भारत की उम्मीदें

Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा का एक बार फिर कमाल, जगाई भारत की उम्मीदें

Neeraj Chopra: नई दिल्ली। शुक्रवार को भारत के जेवलिन थ्रोवर स्टार नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के क्वालिफाइंग राउंड में 88.77 मीटर थ्रो करके पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इस क्वालिफाइंग के बल पर नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। पेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई 2024 से शुरू होने जा रहा है।

88.77 मीटर जेवलिन थ्रो कर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे

हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर का सीजन का बेस्ट थ्रो किया। बता दें कि ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं।

नीरज चोपड़ा के फाइनल में क्वालिफाई होने के साथ ही भारत की पदक की उम्मीदें इस चैंपियनशिप से बढ़ गई है, क्योंकि अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीता है। नीरज चोपड़ा ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल ओरेगॉन में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल पर कब्जा कर भारत के 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया था। World Athletics Championship 2023

इस चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा के साथ ही मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स, लंदन 2012 ओलिंपिक चैम्पियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट, जर्मनी के वर्ल्ड नंबर 2 जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरूआत 1983 से अब तक केवल दो पदक जीते हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज पेरिस 2003 में महिलाओं की लॉन्ग जंप में कांस्य पदक के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं। Neeraj Chopra

यह भी पढ़ें:– BRICS Summit 2023: चीन सीमा विवाद सुलझाने पर सहमत, लद्दाख में घटेगा तनाव