कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

car falls into ditch sachkahoon

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रोहड़ू में एक कार खाई में गिरने (Car Falls Into Ditch) से चार लोगों की मौत हो गई। ए चारों एक ही गांव के बताए गए हैं और रात को शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाडी के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे (Car Falls Into Ditch) में गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान देविंदर देवेंद्र अत्री (48), त्रिलोक राक्टा (35), आशीष (28) और कुलदीप (35) भोलाड़ जुब्बल गांव के रूप में हुई है। हादसे के दौरान सभी गांव समोली में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

वीरवार सुबह हादसे (Car Falls Into Ditch) की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। डीएसपी रोहडू चमन कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वाहन में चार लोग ही सवार थे और इन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।