हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home खेल Nitu Ghanghas...

    Nitu Ghanghas: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने रचा इतिहास

    Boxer Nitu Ghanghas

    नई दिल्ली। खेल की दुनियां से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय बॉक्सर Nitu Ghanghas ने इतिहास रच दिया है। नीतू ने फाइनल में मंगोलिया की बॉक्सर को 5-0 से मात देते हुए वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता।

    मिनी क्यूबा भिवानी की लाड़ली नीतू घनघस ने एक (Boxer Nitu Ghanghas) बार फिर गोल्डन पंच मार कर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हांसील कर देश व बेटियों का नाम रोशन किया है। नीतू की जीत पर उसका पूरा परिवार व कोच गर्व जता रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि अब नीतू ओलंपिक में गोल्ड लाएगी।

    Nitu Ghanghas Faimly: हर घर में जन्मे नीतू ! ताऊ रणबीर बोले, बहुत खुशी, हर घर में पैदा हो नीतू

    भिवानी को यू ही मिनी क्यूबा नहीं कहा जाता। यहाँ के लाड़ले व लाड़ली अपने मुक्कों की बदौलत पूरी दुनिया में धूम मचा देते हैं। इसकी ताजा बानगी नीतू घनघस है। वही नीतू जो (Boxer Nitu Ghanghas ) बीते साल कॉमनवेल्थ में गोल्डन गर्ल बनी थी। नीतू ने आज दिल्ली में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्डन पंच मार कर देश का गौरव व बेटियों का मान बढ़ाया है।

    • अपनी शिष्या नीतू की जीत पर बोले कोच जगदीश
    • नीतू की जीत पूरे देश व बेटियों के लिए गर्व की बात | Nitu Ghanghas
    • नीतू ने साक्षी बार का भी बदला लिया- कोच
    • पिता जयभगवान बोले, धड़कनें बढ़ी थी पर बेटी का हौंसला देख गोल्ड का यकीन था
    • ताऊ रणबीर बोले, बहुत खुशी, हर घर में पैदा हो नीतू
    • साथी बॉक्सर बोली, हम सब के लिए प्रेरणा बनी नीतू
    • नीतू के भाई सीटू बोले, नीतू ओलंपिक में भी लाएगी गोल्ड

    अपनी लाड़ली का मैच देखने पूरा परिवार दिल्ली गया था। रिंग में अपनी बॉक्सर बेटी (Boxer Nitu Ghanghas) के मुक्के देखते हुए कभी परिजन व कोच भावुक हुए तो कभी उनके दिलों की धड़कने बढ़ी। पर नीतू ने सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मंगोलिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर को अपने दमदार मुक्कों से धूल चटा दी। नीतू ने फाइनल मुकाबला एकतरफा जीता।

    वहीं नीतू के पिता जयभगवान ने बताया कि दिल्ली से लेकर गाँव  तक जश्न का माहौल है। मैच का दौरान धड़कनें बढ़ रही थी पर नीतू पूरे मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए 5-0 से जीत दर्ज की। वहीं नीतू के ताऊ रणबीर प्रधान ने कहा कि धड़कनें बढने लगी थी पर नीतू ने कहे अनुसार गोल्ड जीता। उन्होंने कहा कि हर घर में नीतू पैदा होनी चाहिए।
    यभगवान (नीतू के पिता) व रणबीर प्रधान (नीतू के ताऊ)

    नीतू के भाई सीटू घनघस ने कहा बहन की जीत कि बहुत खुशी है। उन्होंने पूरा (Nitu Ghanghas ) भरोसा है कि अब नीतू ओलंपिक में भी गोल्ड लाएगी। वहीं नीतू की साथी बॉक्सर सोनिका ने कहा कि नीतू की जीत से सभी को हौंसला मिला है। नीतू सभी के लिए प्रेरणा बनी है। अब भिवानी की और बेटियाँ भी गोल्ड लाएँगी।
    सीटू घनघस (नीतू का भाई) व सोनिका (बॉक्सर)

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here