विराट कोहली से तुलना की जाना मेरे लिए गर्व की बात: बाबर आजम

babr

नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिके टीम के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ होने वाली तुलना पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि जब उनकी तुलना विराट से की जाती है, तो वह दबाव में नहीं आते बल्कि उन्हें गर्व होता है। बाबर ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं, जैसा कि विराट टीम इंडिया के लिए करते हैं। बाबर इन दिनों अबु धाबी में हैं, जहां 9 जून से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए मैच खेले जाने हैं।

विराट कोहली दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं : आजम

पिछले कुछ सालों में क्रिकेट पंडितों ने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में बाबर आजम को भी शामिल किया है। फैब फोर में पहले विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट का जिक्र किया जाता था, अब बाबर को इस लिस्ट में शामिल करते हुए इसको फैब फाइव का नाम दे दिया गया है। विराट कोहली से तुलना को लेकर जब बाबर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। वह दुनिया में हर जगह प्रदर्शन कर चुके हैं और बड़े मैचों में भी अपना जलवा बिखेरा है। जब लोग हमारी तुलना करते हैं, तो मैं इसका दबाव नहीं लेता हूं। ऐसे बड़े खिलाड़ी से तुलना को लेकर मुझे गर्व होता है।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।