सच कहूँ संवाददाता ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Blood Doantion
सच कहूँ संवाददाता ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

रतिया (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु जरूरतमंद मरीजों के लिए लगातार खूनदान (Blood Doantion) कर रहे है व श्रद्धालु लगातार इंसानियत की सेवा में जुटे हुए हैं। इंसानियत की सेवा को ही अपना धर्म मान कर ये श्रद्धालु हर सप्ताह दर्जनों यूनिट रक्तदान कर रहे हैं। वहीं जरूरतमंद लोगों के इलाज एवं राशन इत्यादि की भी मदद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में ब्लॉक रतिया के सच कहूं संवाददाता तरसेम सैनी को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज मिला कि किसी जरूरतमंद को ए वी पॉजिटिव खून की जरूरत है। जिस पर सच कहूं संवाददाता ने हस्पताल में जाकर उस मरीज का हाल-चाल जाना व उसे अपना खून दान देने के लिए कहा। लेकिन जब संवाददाता ने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने बताया कि मरीज को ए वी पॉजिटिव प्लेटलेट्स की जरूरत है। जोकि रतिया नहीं हिसार या सरसा डोनर होने के बाद ही मिल पायेगा। जिस पर डेरा श्रद्धालु ने अपने सतगुरु के वचनों पर अमल करते हुए उनके साथ रात को सिरसा जाने का मन बनाया जहां पर उन्होंने जाकर उस मरीज के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए।

क्या कहते हैं डेरा श्रद्धालु | Blood Doantion

सच कहूं संवाददाता तरसेम सैनी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के रतिया की आवाज ग्रुप के माध्यम से रात करीब साढ़े नौ बजे पता चला कि किसी मरीज को इमरजेंसी ए वी पॉजिटिव खून की आवश्यकता है। जब उन्होंने इस बारे में जनता सेवक हॉस्पिटल के डॉक्टर विजय जैन से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मरीज को ए वी पॉजिटिव एसडीपी प्लेटलेट्स की जरूरत है जोकि सिरसा जाकर डोनेट करने पड़ेंगे। इस पर उन्होंने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक से ए बी पॉजिटिव प्लेटलेट्स दान किए।

क्या बोले मरीज के परिजन

जब मरीज के भाई जसवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसके भाई जगतार सिंह पुत्र मगर सिंह जनता सेवक हॉस्पिटल में दाखिल था जिसके प्लेटलेट्स कम हो गए थे जिस पर उन्होंने सच कहूं संवाददाता तरसेम सैनी से संपर्क किया और उन्होंने प्लेटलेट्स दान किए । धन्य है ऐसे गुरु जी जिन्होंने डेरा श्रद्धालुओं को इस नेक भलाई के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी व नि:स्वार्थ सेवा भावना से रक्तदान कर लोगों की जान बचा रहे हैं प्लेटलेट्स डोनेट करने पर मरीज के परिजनों ने डेरा अनुयायी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:– Kabj ka Ilaj: यह नुस्खा, है सबसे पुख्ता! कितनी भी पुरानी हो कब्ज, यह तरीका है गजब!