सतगुरु के वचन मानकर जरूरतमंदों की मदद को आगे आए शिक्षक बसंत इन्सां

Welfare Work

पूज्य गुरु जी ने 138वें मानवता भलाई कार्य के रूप में गरीब, अनाथ बच्चों की मदद का किया था आह्वान

जीन्द (सच कहूँ/चंदन सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता की सेवा के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी द्वारा 138 कार्य के रूप में गरीब, अनाथ बच्चों की मदद संबंधी किए गए वचनों पर अमल करते हुए मास्टर बसंत इन्सां ने 32 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। जानकारी के अनुसार ब्लॉक जींद निवासी बसंत इन्सां राजकीय प्राथमिक पाठशाला सौंगल, कैथल में बतौर अध्यापक कार्यरत हैं। बसंत इन्सां ने पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए पवित्र अवतार माह के उपलक्ष्य में विद्यालय के 32 अति जरूरतमंद बच्चों को मौसम के अनुसार वस्त्र वितरित किए और परम पिता शाह सतनाम सिंह जी के 103वें अवतार माह की बधाई दी।

मास्टर बसंत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। क्योंकि पूज्य गुरू जी के अनुसार किसी जरूरतमंद की सच्ची भावना से मदद करना ईश्वर की सच्ची भक्ति करने के समान है, इसलिए करोड़ों डेरा सच्चा सौदा की संगत अपने हर खास मौके पर मानवता भलाई के कार्य करने में हमेशा आगे रहती है और इसलिए मेरा परिवार भी समय-समय पर मानवता भलाई के कार्य करते रहता है। उन्होंने कहा कि इंसानियत की सेवा का ये ज़ज्बा हमारे अंदर भरने के लिए हमारा पूरा परिवार पूज्य गुरु जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हैं और उनका तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।