लिटल एंजल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Kharkhoda News
6 सितंबर को लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 6 सितंबर को लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग, प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, लिटल एंजल्स इंक्ल्यूजिव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा, उप-प्रधानाचार्या गीता अरोड़ा व विद्यालय के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Kharkhoda News

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् की स्वर्णपथ शाखा के अध्यक्ष श्री पोखर मल नहरु, राजेश वर्मा, ललित बत्रा, मनोज सपड़ा, कैलाश वर्मा भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया, साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को एक-एक गुलाब देकर अपनी भावनाएँ व्यक्त की। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। बच्चों ने गुरूओं द्वारा प्रदान की गई शिक्षा व उनके सहयोग के लिए अपना आभार प्रकट किया। Kharkhoda News

सभी अध्यापकों को मैक्स सिनेमा, सोनीपत में मूवी दिखाई गई और सभी के लिए लीला ग्रांड़, मुरथल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध गज़ल गायक इकबाल वारसी और बॉलीवुड सिंगर कनिका चौधरी व दीपक राणा (वाइस ऑफ इंडिया) ने अपने मधुर गीतों के द्वारा व प्रसिद्ध डांस ग्रुप ने सूफी, ओड़िसी आदि अनेक प्रकार के नृत्यों के द्वारा समां बांध दिया। सैल्फी कॉर्नर पर सभी ने अपनी फोटो खिंचवाई और अपनी छिपी प्रतिभाओं का बखूबी प्रदर्शन किया। अध्यापकों को अनेक खेल भी खिलाए गए और सभी ने उन खेलों में अपनी क्रियात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। Kharkhoda News

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल को उनकी क्रियात्मकता, नई सोच और ज्ञान के लिए ऋषिहुड युनिवर्सिटी में ‘मोस्ट इनोवेटिव प्रिंसिपल’ एवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब, सोनीपत एरडेंट की तरफ से उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा, मोंटेसरी कोर्डिनेटर भारती दत्ता, अध्यापक महिपाल व अरुणलता गौर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। लायंस क्लब सोनीपत की तरफ से सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता सेठी को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

भारत विकास परिषद् की स्वर्णपथ शाखा द्वारा अध्यापक दिवस के अवसर पर गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिका अराधना व श्रुति को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए और पांच विद्यार्थियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र दे कर उत्साहित किया। पंजाब केसरी समूह व राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की तरफ से अध्यापिका रितु नागपाल को सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएँ दी और शिक्षकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग व प्रधानाचार्या आशा गोयल का धन्यवाद करते हुए अपना आभार प्रकट किया। तत्पश्चात् डी.जे. पर सभी अध्यापकों ने नृत्य कर अपनी खुशी का इज़हार किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: लाल डोरे में बने घरों का क्या होगा? सरकार का बड़ा अपडेट, किया बड़ा ऐलान