इंडोनेशिया में भूकंप से दस की मौत

Indonesia

माताराम (एजेंसी)। इंडोनेशिया (Indonesia) के लॉम्बोक द्वीप में रविवार को आए 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक लॉम्बोक के मुख्य शहर मातरम में, सोमवार सुबह भी 4.0 और 5.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके जारी रहे जिससे भूस्खलन होने के कारण कई जगहों पर पहुंच बाधित हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से आ रहे भूकंप में अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों ने अपने घर छोड़ दिये हैं। द्वीप में 29 जुलाई से आ रहे भूकंप से लगभग 500 लोगों की मौत हो गई है।

राष्ट्रीय आपदा बचाव एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने सोमवार को बताया कि बचाव और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। अस्पताल और विद्यालय जैसे सार्वजनिक सुविधाओं के पुनर्निर्माण तेज गति से हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार रात से 6.9 रिक्टर तीव्रता के 100 से ज्यादा झटके दर्ज किये गये, जिससे लोग दहशत में आये निवासियों को सड़कों पर भेजा गया और पूरे द्वीप की बिजली और संचार लाइन को काट दिया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।