हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान शांतिभंग की आ...

    शांतिभंग की आशंका में दस युवक गिरफ्तार

    Hanumangarh News
    Lok Sabha Election 2024: 19 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध नकदी जब्त

    झगड़ा-फसाद करने पर थे उतारु

    हनुमानगढ़। संगरिया थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही गश्त के दौरान झगड़ा-फसाद करने पर उतारु दस युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। संगरिया पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना स्टाफ की ओर से गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में झगड़ा-फसाद करने पर उतारु दस युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। Hanumangarh News

    गिरफ्तार युवकों की पहचान विशाल सिंह (20) पुत्र ओमप्रकाश जाट, मोहित (20) पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाट निवासी आसाखेड़ा चौटाला रोड ढाणी पीएस सदर डबवाली जिला सिरसा हरियाणा, संदीप कुमार (24) पुत्र गुलाब सिंह कुम्हार निवासी वार्ड 6 आसाखेड़ा पीएस सदर डबवाली जिला सिरसा हरियाणा, सजीव कुमार उर्फ संजय (33) पुत्र निर्मल बिश्नोई निवासी सुकेरा खेड़ा वार्ड 11 पीएस सदर डबवाली जिला सिरसा हरियाणा, पवन कुमार (24) पुत्र अमर सिंह मेघवाल निवासी वार्ड 1, आसाखेड़ा पीएस सदर डबवाली जिला सिरसा हरियाणा, हरप्रीत सिंह (23) पुत्र रामसिंह जट सिख निवासी वार्ड 25 रावतसर, गगनदीप (20) पुत्र प्रलेम सिंह जट सिख निवासी वार्ड 11 रावतसर, योगेश (20) पुत्र रामकुमार लुहार निवासी वार्ड 16 रावतसर, अजय दहिया (22) पुत्र अमर सिंह जाट निवासी भाखरोवास चक रावतसर व मन्दीप (25) पुत्र जगसीर सिंह जट सिख निवासी वार्ड 25 रावतसर के रूप में हुई। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, शंकरलाल, कांस्टेबल नरेश कुमार, राजेन्द्र कुमार व सुखचरण सिंह शामिल रहे। Hanumangarh News

    Lok Sabha Election 2024: 19 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध नकदी जब्त

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here