‘भारत-विरोधी’ ट्वीट साझा करने के लिए थरूर को लगी फटकार

Bail, granted, Shashi Tharoor

नई दिल्ली (एजेंसी)। कुवैत में भारतीय दूतावास ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को एक ‘पाकिस्तानी एजेंट’ के ट्वीट को रीट्वीट करने के लिए फटकार लगाई है। ट्वीट में आरोप लगाया गया था कि भारत में मुस्लिम लड़कियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘भारत विरोधी ट्वीट’ को रीट्वीट करने के लिए कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे भारत विरोधी तत्वों को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘भारतीय संसद के एक माननीय सदस्य को एक पाकिस्तानी एजेंट के भारत-विरोधी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए देखकर दु:ख हुआ, जो अपनी भारत विरोधी गतिविधियों के लिए ‘शांति का राजदूत’ पुरस्कार प्राप्त कर चुका था। हमें ऐसे भारत विरोधी तत्वों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।’

थरूर ने इस पर बाद में सफाई देते हुए कहा, ‘स्वदेश में हो रही घटनाओं पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिक्रियाएं रहती हैं। मैंने खाड़ी देश में रहने वाले अपने एक दोस्त से भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया और इस पर कार्रवाई करने की बात तो छोड़िए, प्रधानमंत्री की इसकी निंदा करने की अनिच्छा के बारे में सुना था।’ थरूर ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया था उसमें लिखा था, ‘शक्तिशाली कुवैती सांसदों के एक समूह ने सरकार से मांग की है कि कुवैत में भारत की सत्तारूढ़ भाजपा के किसी भी सदस्य के प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम लड़कियों को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित होते हुए नहीं देख सकते। उम्माह के एकजुट होने का समय है।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।