जान-बूझकर नहर में उतारी थी कार, पत्नी को साथी संग मिलकर डूबो मारा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना क्षेत्र के गांव गुरुसर के पास 3 अगस्त को एसएसडब्ल्यू नहर में गिरी कार अनियंत्रित होकर नहर में नहीं गिरी थी। कार चालक ने जान-बूझकर कार को नहर में उतारा था। उस समय कार में चालक का एक साथी व पत्नी सवार थी। सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कार को नहर में गिराने के बाद चालक व उसका साथी तो खिड़की खोलकर बाहर आ गए। जब चालक की पत्नी ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो दोनों ने मिलकर उसे पानी में डूबोकर मार डाला। इस वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में विवाहिता के पति अमनचैन (28) पुत्र देवानन्द बिश्नोई निवासी वार्ड नम्बर 5, शेरेकां पीएस टिब्बी व उसके साथी मुकेश उर्फ मकड़ा (28) पुत्र मनीराम कुम्हार निवासी वार्ड 8, शेरेकां को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार दहेज हत्या के आरोप में दर्ज इस अपराध की गम्भीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस के सुपरविजन में तीन विशेष टीम गठित की गई। अनुसंधान अधिकारी सीओ देवानन्द व टीमों की ओर से गहन अनुसंधान कर प्रकरण की वास्तविकता का मालूमात कर पाया गया कि अमनचैन को अपनी पत्नी भावना के चरित्र पर शक था। इसी के चलते उसने अपने साथी मुकेश उर्फ मकड़ा के साथ मिलकर भावना के कत्ल की योजना बनाई। योजनानुसार अमनचैन अपनी पत्नी भावना को 3 अगस्त को दवा दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर हनुमानगढ़ की तरफ रवाना हुआ व रास्ते से अपने साथी मुकेश उर्फ मकड़ा को साथ ले लिया।

हनुमानगढ़ आते वक्त रास्ते में गुरूसर के पास से बहने वाली एसएसडब्ल्यू नहर के पास योजनानुसार कार में पूर्व में रखे बड़े प्लास्टिक के बर्तन में भावना का सिर डूबोकर मारने का प्रयास किया, परन्तु उक्त प्रयास में सफल नहीं होने पर उन्होंने कार को नहर में उतार दिया। इसके बाद स्वयं अमनचैन व उसका साथी मुकेश उर्फ मकड़ा गाड़ी का फाटक खोलकर बाहर आ गए। जब पीछे-पीछे भावना ने भी कार व नहर से बाहर निकलने का प्रयास किया तो अमनचैन व मुकेश उर्फ मकड़ा ने उसको वहीं दबोचकर नहर में डूबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोप प्रमाणित पाए जाने पर मंगलवार को अमनचैन व उसके साथी मुकेश उर्फ मकड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है। पुलिस प्रकरण में अन्य नामजद आरोपियों की अपराध में भूमिका के बारे में अनुसंधान कर रही है।

गौरतलब है कि 3 जुलाई को अमनचैन व उसकी पत्नी भावना कार में सवार होकर जा रहे थे। गुरुसर रोही में पहुंचने पर उनकी कार संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसडब्ल्यू नहर में गिर गई। आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसानों ने अमनचैन व भावना को नहर से बाहर निकाला। हालत गंभीर होने पर भावना को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद भावना को मृत घोषित कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।