पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव करने जा रहे किसानों और पुलिस में झड़प

The clash between police and farmers sachkahoon

किसानों ने तोडे बेरीकेट, महिलाओं ने चूड़ी फेंककर जताया रोष

सच कहूँ/नवीन मलिक, रोहतक। हिसार में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं तरफ हाथ हिला कर ईशारा करने से नाराज किसानों ने मंगलवार को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव करने के लिए कूच किया। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच झड़प हो गई। गुस्साएं किसानों ने पुलिस बैरीकेड भी तोड़ दिए, लेकिन जैसे-तैसे पुलिस ने उन्हें रोक रखा। महिलाओं ने इस दौरान चूड़ियां फैंक कर रोष जताया और पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।

दरअसल हिसार में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से लौटते वक्त किसानों ने भाजपा नेताओं के काफिले के सामने नारेबाजी की थी। इस दौरान महिला प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने उनकी तरफ गलत तरीके से हाथ हिलाया था। इस बात का पता चलने पर किसान सयुंक्त मोर्चा ने पूर्व मंत्री के आवास के घेराव का निर्णय लिया। मंगलवार दोपहर को काफी संख्या में किसान व महिलाएं एकत्रित होकर पूर्व मंत्री के आवास की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए एसबीआई बैंक के पास चौक पर नाकेबंदी कर दी।

पूर्व मंत्री के आवास की तरफ बेरीकेट लगा दिये गए। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच झड़प भी हो गई, लेकिन मौके पर मौजूद डीएसपी ने किसी तरह किसानों को समझाया, लेकिन किसान नहीं माने और बेरीकेट तोड़ दिये। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने चूड़ियां फेंककर रोष व्यक्त किया और पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। किसानों का कहना था एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का दावा कर रही है, वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री ने महिलाओं का अपमान किया है, वह किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। किसानों व पुलिस के बीच काफी समय तक तनातनी रही और किसान नहीं माने और बाद में वहीं पर आंदोलन जारी रखने का निर्णय ले लिया। किसानों ने कहा कि पूर्व मंत्री लोगों के बीच आकर माफी मांगें, नहीं तो उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की तरफ से उस दिन का प्रदर्शन के दौरान काफिला गुजरने का वीडियो भी जारी किया गया और पूर्व मंत्री की तरफ से कहा गया कि प्रदर्शनकारियों की तरफ कोई हाथ नहीं हिलाया गया था, लेकिन किसान इस बात को मानने को तैयार नहीं है और किसानों ने सड़क पर ही टेंट लगाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव खेड़ी साध चल रहे महिलाओं के पिंक धरने को यहां पर शिफ्ट किया जाएगा। मामले को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, साथ ही पूर्व मंत्री के आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई।

पूर्व मंत्री ने जताया खेद

किसानों के प्रदर्शन पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मेरे घर में भी बहन, बेटियां और माँ हैं। यूनिवर्सिटी के गेट से बाहर निकलते हुए की हमारे वाहनों की वीडियो भी जारी हुई है, जिसे कोई भी देख सकता है। फिर भी अगर किसी को लगता है कि ऐसी कोई हरकत हुई है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूँ। हमारे लिए मातृशक्ति सदैव आदरणीय रही हैं और रहेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।