पीएम मोदी ने ओलंपियन खिलाड़ियों के परिवारों से की बात, बढ़ाया हौंसला

PM Modi spoke to the families of Olympian players sachkahoon

देश को होनहार बेटे-बेटियां देने के लिए जताया आभार

  • परिजनों ने जताई खुशी, पदक जीतने को लेकर आशावान

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के परिजनों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। भारतीय ओलंपिक टीम में हरियाणा से 30 खिलाड़ी ओलंपिक व सात खिलाड़ी पैरा ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से अधिकत्तर खिलाड़ी हॉकी, मुक्केबाजी व कुश्ती के हैं। इन्हीं खिलाड़ियों के परिजनों से बात कर प्रधानमंत्री ने इनके परिवारों की स्थिति को जाना व देश को बेहतरीन खिलाड़ी देने के लिए इन परिवारों का आभार जताया।

ओलंपियन मुक्केबाज पूजा बोहरा के पिता राजबीर सिंह, माता दमयंति, बहन पूनम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज उनके परिवार का हौसला बढ़ाया है। उन्हें उम्मीद है कि ओलंपिक में पूजा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और देश के लिए मैडल लेकर लौटेगी।

वहीं 63 किलोग्राम भार वर्ग के भिवानी के मुक्केबाज विकास कृष्णन के पिता कृष्ण यादव, चाचा ओमप्रकाश यादव व चाची धनपति देवी ने विकास कृष्णन के टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई। साथी ही पीएम द्वारा उनके साथ बातचीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि विकास तीसरी बार ओलम्पिक में गया है। इसके अनुभव का फायदा देश को मैडल के रूप में मिलेगा।

देश के उभरते हुए मुक्केबाज मनीष कौशिक के पिता सोमदत्त शर्मा, माता देवकी, भाई विपिन व बहन पूजा ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार से बात कर मनीष की ओलंपिक की तैयारियों के बारे में जाना। इससे उनके परिवार का मनोबल बढ़ा है। मनीष कौशिक ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक लेकर लौटेगा, इसको लेकर वे पूरी तरह आशान्वित हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।