अटल आवासीय विद्यालय का आज आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ व डीएम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया

Bulandshahr News
आयुक्त ने कक्षाओं में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से वार्ता कर उनका मनोबल बढ़ाया

आयुक्त ने कक्षाओं में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से वार्ता कर उनका मनोबल बढ़ाया

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। श्रम विभाग (Labour Department) में पजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क रूप से बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवारने के लिए सरकार द्वारा तहसील सिकन्द्राबाद के अन्तर्गत ग्राम कोन्दू में बनाये गये अटल आवासीय विद्यालय का आज आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र की कक्षायें 11 सितम्बर से विद्यालय में प्रारंभ हो गई है। बताया गया कि अभी तक लगभग 160 बच्चे विद्यालय में आ चुके है। Bulandshahr News

बच्चों को अध्यापकों द्वारा क्लास में पढ़ाया जा रहा है। मौके पर आयुक्त ने कक्षाओं में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से वार्ता कर उनका मनोबल बढ़ाया। बच्चों के द्वारा ली जा रही शिक्षा के बारे में अवगत कराया गया। अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चें काफी खुश हुए। इसके साथ ही बच्चे एक दूसरे के साथ भी घूम-मिलकर रह रहे हैं। विद्यालय में बच्चों के शिक्षण कार्य के साथ ही उनके ठहरने के लिए बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक हॉस्टल में व्यवस्था की गई है। खाने-पीने के लिए भी कैन्टीन में भोजन तैयार कर उपलब्ध कराया जाता है। Bulandshahr News

आयुक्त ने एएलसी श्रम विभाग एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में बच्चों की शिक्षा एवं ठहरने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखा जाये। बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखे। श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए ही सरकार द्वारा निःशुल्क रूप से बच्चों को शिक्षा, खाने-पीने, हॉस्टल आदि की व्यवस्था करायी गई है। इस मौके पर आयुक्त एवं जिलाधिकारी महोदय ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद, प्रशिक्षु आईएएस प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार, एएलसी श्रम, प्राधानाचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– IND VS SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक, कुलदीप के बारे में कह दी बड़ी बात….