लोक निर्माण विभाग का कारनामा, रेत के ऊपर बजरी डालकर रातों रात बना दी सड़क

Dhamtan Sahib
Dhamtan Sahib लोक निर्माण विभाग का कारनामा, रेत के ऊपर बजरी डालकर रातों रात बना दी सड़क

धमतान साहिब (सचकहूँ /कुलदीप नैन) । लोक निर्माण विभाग द्वारा गांव पीपलथा से गढ़ी तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण पर ग्रामीणों ने कम साम्रगी लगाने व सफाई न करने का आरोप लगाया है। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जांच करवाई जाए, ताकि भविष्य में ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानी न उठानी पड़े। गांव गढ़ी व पीपलथा के ग्रामीण एवं भाकियू के जिला प्रधान साहब रेशानी सिंह, गुरविंद्र सिंह, गुरदीप, कर्मजीत, करनैल सिंह, सतनाम ने व पीप बताया कि गांव पीपलथा से गढ़ी जिल तक लगभग 3 किलोमीटर
सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।

लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान सफाई नहीं करवाई जा रही है और बजरी का कम प्रयोग किया जा रहा है। जिस कारण यह सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है। उन्होंने कहा कि जिस सड़क का निर्माण किया जाता है, वो हाथ से नहीं उखड़नी चाहिए। परंतु यह निर्माणाधीन सड़क तो हाथ से आसानी से उखड़ रही है। उन्होंने कहा कि अभी से सड़क का यह हाल है, तो थोड़ी सी बारिश में यह तो टूट ही जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण करते समय मौके पर न तो ठेकेदार मिला और न ही विभाग का जेई । जोकि यह बता सके कि सड़कब नाने के क्या मापदंड होते हैं ? उन्होंने कहा कि वो प्रशासन को चेताना चाहते हैं कि अगर सड़क निर्माण में कम सामग्री लगी है, तो वो सड़क छह महीने में ही टूट जाती है, तो उनके द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उसके सड़क निर्माण के दौरान कमी रहती है, तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को की जाएगी।

ठेकेदार को पूरी सामग्री लगाने के आदेश

गाँव पिपलथा से गढ़ी तक बन रही सड़क का र्माण निर्माण सही हो रहा है। केवल सड़क के निर्माण के दौरान सफाई की कमी थी। वो ठेकेदार द्वारा करवाई जा रही है। ठेकेदार को पूरी सामग्री लगाने के आदेश दिए गए हैं।

-संजय सबरवाल, एक्सईएन पीडब्लूडी नरवाना।