अखंड पाठ के समापन पर हवन और भंडारा

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) तहसील मुख्यालय पर स्थित हनुमान मंदिर में चल रहा श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का चौबीस घंटे के बाद समापन हो गया। रविवार प्रात: से तहसील परिसर में प्रशासन द्वारा चैत्र मास की नवरात्रि (Chaitra Navratri) एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर रामचरित मानस के अखंड पाठ चल रहा था, जिसका सोमवार को समापन हो गया।

यह भी पढ़ें:– भूरा गोलीकांड का एक और आरोपी दबोचा, भेजा जेल

पाठ के समापन पर हवन यज्ञ हुआ, जिसमें मुख्य यजमान भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह व एसडीएम शिवप्रकाश यादव रहे। हवन यज्ञ में जनहित के कल्याण की कामना करते हुए तहसीलकर्मियों, अधिवक्ताओं एवं प्रबुद्ध लोगों द्वारा आहूतियां डाली गई। (Kairana) इसके बाद महाआरती की गई। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, लेखपाल संघ के अध्यक्ष शमशेर सिंह, एडवोकेट शगुन मित्तल, एडवोकेट नीरज चौहान, एडवोकेट शक्ति सिंघल, जीतेन्द्र कुमार, कर्णसिंह आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।