राहत: देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4 लाख से हुई कम

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में इस माह पहली बार कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख से कम हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 28,204 नये मामले सामने आए है। देश में सोमवार को 54 लाख 91 हजार 647 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 51 करोड़ 45 लाख 268 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,204 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 511 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 80 हजार 968 हो गयी है। सक्रिय मामले 3,680 घटकर तीन लाख 88 हजार 508 रह गये हैं। इसी अवधि में 373 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 28 हजार 682 हो गया है।

रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। पिछले माह 27 और 28 जुलाई को देश में सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख के नीचे पहुंची थी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3131 घटकर 71813 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7568 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6151956 हो गयी है, जबकि 68 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134064 हो गया है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कोरोना अपडेट राज्य 

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 7060 घटकर 170031 हो गये हैं तथा 20004 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3377691 हो गयी है जबकि 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 17852 हो गयी है।

कर्नाटक : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 614 घटकर 23342 हो गए हैं। वहीं 24 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36817 हो गया है। राज्य में अब तक 2859552 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 20 बढ़कर 20427 हो गयी है तथा 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34340 हो गयी है। वहीं 2522470 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 19549 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1950623 हो गयी है जबकि 13549 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 173 घटकर 10312 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18240 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1505808 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 8242 रह गए हैं, जबकि अब तक 3828 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 637789 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 21 घटकर 1700 रह गए हैं। वहीं 988004 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13540 है।

पंजाब : सक्रिय मामले 15 घटकर 441 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582753 हो गयी है जबकि 16320 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात : सक्रिय मामले दो बढ़कर 209 रह गए हैं तथा अब तक 814778 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10077 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।