Haryana News: शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों ने किया कमाल, जिसकी हरियाणा में हो रही चर्चा…

Haryana News
Haryana News: शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों ने किया कमाल, जिसकी हरियाणा में हो रही चर्चा...

सरसा सच कहूँ/सुनील वर्मा। Haryana News: सरसा जिले के ग्रामीण आंचल में स्थापित शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान देश और प्रदेश की झोली मेडलों से भर रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा स्थापित एमएसजी भारतीय खेल गाँव में ये खिलाड़ी कड़ी मेहनत से अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व स्तर तक मनवा रहे हैं। बता दें कि शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें शाह सतनाम जी मीत रोलर स्केटिंग व इनलाइन हॉकी स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल, शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम आदि शामिल है।

Haryana News
Haryana News: शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों ने किया कमाल, जिसकी हरियाणा में हो रही चर्चा…
  • विजेता टीम में कप्तान, विकेटकीपर सहित 7 खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज के विजेता टीम का शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान में हुआ भव्य स्वागत

गत दिनों 24 से 27 अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित रोलर हॉकी फेडरेशन कप 2023 में एक बार फिर शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों के हरफनौला प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा की टीम इन लाइन हॉकी में विजेता बनी है। विजेता हरियाणा की टीम में शामिल कुल 12 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज के है। विजेता टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों का शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनियां इन्सां व कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. गीता मोंगा इन्सां ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Haryana News

वहीं विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पापा कोच पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनकी प्रेरणाओं तथा समय-समय पर बताए गए खेल टिप्स को दिया हैं। हरियाणा टीम में बतौर कप्तान शामिल शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की स्केटर सिमरनप्रीत कौर ने बताया कि फेडरेशन कप 2023 में हरियाणा की टीम 6 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर रही है।

जबकि चंडीगढ़ व पंजाब की टीम क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की टीम का पहला मुकाबला पंजाब के साथ हुआ, इस रोमांचकारी मुकाबले में हरियाणा की टीम पंजाब की टीम से 1-0 से हार गई। इसके पश्चात दूसरे मैच में हरियाणा की टीम ने वापसी करते हुए चंडीगढ़ को 2-1, तीसरे मैच में तेलंगाना को 4-0 तथा अंतिम मुकाबले में कर्नाटक को 2-0 से शिकस्त देकर इन लाइन हॉकी में फेडरेशन कप 2023 अपने नाम किया।

शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के है 7 खिलाड़ी

हरियाणा की विजेता टीम में कप्तान व गोल कीपर सहित 7 खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज के है। टीम में कुल 12 खिलाड़ी होते है। इनमें स्कूल से रविंद्र कुमारी, प्रितांशी इन्सां, नीशू इन्सां व अभी और कॉलेज से अश्मी (गोल कीपर), सिमरनप्रीत (कप्तान) व सतवीर कौर शामिल हैं।