किसान 30 जून तक करवा सकते हैं ट्रैम-3 ट्रैक्टरों की रजिस्ट्रेशन

Chandigarh News
पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राज्य सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए ट्रैम-3 स्टैंडर्ड (TRAM-3 Standard Tractor) के ट्रैक्टरों की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 30 जून तक का समय दिया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने वीरवार को अपने दफ्तर में ट्रैक्टर डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इस फैसले की घोषणा की। (Chandigarh News)

ट्रैक्टर को राज्य की खेती आर्थिकता का केंद्र और किसानों की बैल गाड़ी करार देते हुए भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आमदन बढ़ाने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए हर प्रयास करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय की शर्तों के अनुसार राज्य में ट्रैम-3 स्टैंडर्ड के ट्रैक्टरों की रजिस्ट्रेशन बंद थी जिस कारण किसानों और डीलरें को नुक्सान उठाना पड़ रहा था। (Punjab News)

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब किसान और डीलर 30 जून तक ट्रैम-3 स्टैंडर्ड के ट्रैक्टरों की रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि डीलर अपनी आई.डी से रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जहा डीलर आई.डी. उपलब्ध नहीं है, वहां आरटीए/एसडीएम की आई.डी. से ट्रैक्टर की रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकेगी। (Chandigarh News)