भ्रमण से लौटा कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों का दल

Sri Harmandir Sahib

विद्यार्थी बोले, किताबी ज्ञान से हटकर बहुत कुछ नया सीखने को मिला

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों की 11वीं कक्षा में आर्ट्स एवं वाणिज्य संकाय में शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों का दल बाघा बार्डर, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग व कुरूक्षेत्र के विभिन्न तीर्थ स्थानों का 4 दिवसीय भ्रमण कर वापस लौट आया। नोडल अधिकारी जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा ने बताया कि इस दल में जिले के सरकारी स्कूलों से 100 छात्र-छात्राएं व 10 स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बहुत कुछ नया सीखा।

‘‘माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के 100 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण ले जाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करवाने के साथ-साथ उनमें आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न करना, समय की प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास बढ़ाना है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन व विद्यार्थियों का बढ़चढ़कर भाग लेना अति आवश्यक है।
-नीरज पाहुजा, जिला गणित विशेषज्ञ सरसा। 

‘‘विभाग द्वारा विद्यार्थियों को इस तरह के भ्रमण के लिए अवसर उपलब्ध करवाना बहुत ही सराहनीय कदम हैं। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को अपने जीवन के विभिन्न आयामों को समझने एवं अपना चहुंमुखी विकास करने में मदद मिलेगी। व्यक्ति के जीवन के विविध पक्षों को समझने एवं विभिन्न विचारधाराओं का मूल्यांकन कर अपने जीवन को नई दिशा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
-गगनदीप कौर, पीजीटी पंजाबी। 

‘‘विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण के अवसर उपलब्ध करवाना सराहनीय पहल है। क्योंकि इस प्रकार के भ्रमणों से विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से हटकर बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। इस शैक्षिक भ्रमण ने न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि की है। बल्कि उनका काफी मनोरंजन भी किया है। इस प्रकार के टूर भविष्य में भी जारी रहने चाहिए।
-दिशा व दलजीत कौर छात्राएं। 

‘‘दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बहुत कुछ नया सीखा है, क्योंकि अभी तक इन स्थानों के बारे में उन्होंने अभी तक किताबों में ही पढ़ा था। विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि और उनके सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के टूर भविष्य में भी जारी
रहेंगे।
-संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा। 


यूडीआइडी कार्ड बनवाने के लिए आशा वर्कर को भी प्रमाण-पत्र दे सकते हैं दिव्यांगजन

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।