केनरा बैंक में दीवार तोड़कर घूसे चोर

  • स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने में रहे नाकामयाब, लाखों का कैश सुरक्षित

  • बैंक मैनेजर अंकित सिंगल के ब्यान पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की नकाबपोश युवकों की पहचान

चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। बिरही कलां गांव स्थित केनरा बैंक में तीन नकाबपोश युवकों ने चोरी का प्रयास किया। चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। लेकिन स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने में नाकामयाब रहे। इसके बाद बैंक के सामने एक ट्रक आने पर चोर फरार हो गए। सुबह बैंक मैनेजर की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिरही कला स्थित केनरा बैंक में सोमवार देर रात करीब 12 बजे तीन नकाबपोश चोर घुस गए। उन्होंने बैंक के साइड वाली दीवार को तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया।

अंदर जाने के बाद उन्होंने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ना शुरू किया था। तभी गांव का एक युवक ट्रक लेकर वहां पहुंचा उसने अपने ट्रक को बैंक के समीप ही खड़ा कर दिया। ट्रक आने के बाद चोर डरकर भाग गए। पुलिस पहुंचने के बाद बैंक का ताला खोला गया तथा बैंक में रखे रुपेश संभाले गए, जो पूरे मिले। बैंक मैनेजर अंकित सिंगल ने बताया कि चोर स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने में नाकाम रहे, जिसके कारण चोरी होने से बच गई।

यह भी पढ़े:– पानीपत: फौजी बनकर लूटे 1 लाख 61 हजार रुपये, जानें क्या है मामला

सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक दिखे

दादरी सदर थाना प्रभारी वीरसिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक दिखाई दे रहे हैं जो चेहरे पर नकाब लगाए हुए हैं। तीनों चोर बैंक की दीवार से रास्ता बनाकर अंदर घुसे थे। लेकिन तभी गांव का एक व्यक्ति अपना ट्रक लेकर वहां आया तो चोर निकल कर भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई है। जिसके आधार पर नकाबपोश युवकों की पहचान का प्रयास किया जाएगा।