Haryana News: हरियाणा पुलिस के इस जवान को खतरनाक बीमारी, वीडियो देख आप भी कहोगे…

Haryana News
Haryana News: हरियाणा पुलिस के इस जवान को खतरनाक बीमारी

पानीपत सच कहूँ/सन्नी कथूरिया। Haryana News: हरियाणा पुलिस का जब भी नाम सामने आता हैं, तो आमजन के जहन में एक तस्वीर उभर आती हैं, और वो हैं भ्रष्टाचार, पुलिस का डर, रिश्वतखौरी। लेकिन कहते हैं न हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर बुराई हैं तो अच्छाई भी हैं। हर पुलिस वाला दांगदार नहीं होता। लेकिन हम यहां जिस पुलिस कर्मी की बात करने वाले हैं उसने जनता का दिल जीत लिया हैं। ये पुलिस का जबान अपनी ड्यूटी तो बखूबी निभाता ही हैं साथ ही समाज के प्रति अपना नैतिक कर्तव्य करना भी नहीं भूलता हैं। दरअसल इन्हें एक बीमारी हैं। Haryana News

और ये बीमारी हैं, लोगों की जान बचाने की, सड़क पर होते हादसों को रोकने की, क्यों कि इन्हें जहां कहीं भी सड़क पर कोई गड्ढ़ा दिख जाता है तो ये उसे भरने में जुट जाते हैं। हालांकि इस दौरान सड़कों से गुजरने वाले कुछ वाहन चालक इन्हें पागल सझते हैं, लेकिन कुछ लोग इन्से प्रेरणा लेकर इनकी मद्द करने सड़क पर उतर जाते हैं। तो आइये आपको बताते हैं आखिकार ये हैं कौन। दरअसल हरियाणा के जिला पानीपत में ट्रैफिक पुलिस में तैनात ये एक एएसआई है। जिनका नाम हैं इएसआई दलबीर। हरियाणा पुलिस का ये जवान प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के दौरान न जाने सड़कों पर बने कितने ग्ढ़ों को भर चुके हैं। Haryana News

Eating lady fingers: भिंडी खाने वाले इन दो चीजों से बचकर रहो, वरना सफेद दाग होंगें!

और न जाने कितनी अंजान जिन्दगियों व हादसों को रोक चुके हैं। अकसर देखा गया है कि सड़कों पर बने गड्ढें के कारण न जाने कितने परिवारों को चिराग बुझ जाता हैं। और हादसों के बाद ये गड्ढेÞ अखबारों की सुर्खियां भी बन जाते हैं लेकिन इन्हें भरने की कोई जहमत नहीं उठाता। क्यों कि आप सब सोचते हैं कि ये काम तो सरकार व प्रशासन का हैं। और ये सोचकर आगे निकल पड़ते हैं। लेकिन इस समाज व देश के प्रति हमारा कर्तव्य व नैतिक मूल्य क्या हैं वो इस पुलिस कर्मी ने सबको सिखाया हैं। ऐसे जवान को सच कहूँ दिल से सैल्यूट करता हैं और समाज को भी प्रेरणा लेने का आह्वान करता है।