Punjab News: मान सरकार के इस काम की हर जगह हो रही प्रशंसा, सीएम मान ने साझा किए अपने विचार

Punjab News
Punjab News: मान सरकार के इस काम की हर जगह हो रही प्रशंसा, सीएम मान ने साझा किए अपने विचार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 18 महीनों में राज्य के नौजवानों को 36097 सरकारी नौकरियों देकर नया रिकार्ड कायम किया है जिससे हर महीने लगभग 2000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां हासिल हुई हैं। मुख्यमंत्री ने यहाँ सेक्टर- 35 के म्यूनिसिपल भवन में 249 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बाँटने के लिए आयोजित समागम के दौरान स्थानीय निकाय विभाग के 191, पशु पालन विभाग के 25, सहकारिता के 24 और तकनीकी शिक्षा विभाग के नौ उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

उन्होंने मौके पर अपने विचार साझा करते हुये कहा कि नौजवानों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि आज से वह सरकार की उस टीम का हिस्सा बन गए हैं जो ह्यरंगला पंजाबह्ण सृजित करने के लिए अथक कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केवल मेरिट और पारदर्शी तरीके से यह भर्ती मुहिम चला रही है और सिर्फ़ काबिल, हकदार और जरूरतमंद उम्मीदवारों को नौकरियाँ दीं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस भर्ती मुहिम में मेरिट से बिना सिफारिश या अन्य बेईमानी के लिए कोई जगह नहीं। Punjab News

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 36097 सरकारी नौकरियों देकर नया रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले समय में किसी भी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले महीनों में नौजवानों को इतनी बड़ी संख्या में नौकरियाँ नहीं दी। उन्होंने कहा कि राज्य के पिछले ह्यकप्तानोंह्ण की बुरी कारगुजारी के कारण राज्य के नौजवानों में विदेश जाने का रुझान पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने नौजवानों को नौकरियाँ देने की तरफ कभी भी ध्यान ही नहीं दिया जिसके कारण उनको मजबूरन अन्य देशों की तरफ रूख करना पड़ा। मान ने कहा कि उनकी सरकार ने नौजवानों को रोजगार के मौके देकर इस नकारात्मक रुझान को रोक लगायी है। Punjab News

मान ने व्यंग्य करते हुये कहा कि राज्य के एक पूर्व वित्त मंत्री ने नौ वर्षों तक ‘सरकारी खजाना खाली’ होने की बयानबाजी करके पंजाब के नौजवानों का मनोबल तोड़ा। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार पंजाब के नौजवानों को हर गुजरे दिन नौकरियां दे रही है, जिस कारण नौजवान पीढ़ी राज्य के सामाजिक- आर्थिक विकास में सक्रिय हिस्सेदार बन रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को मुकाबले की परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने के लिए अव्वल दर्जे के आठ प्रशिक्षण सैंटर खोल रही है। मान ने कहा कि यह केंद्र नौजवानों को यूपीएससी की परीक्षा पास करने और राज्य और देश में प्रतिष्ठित पदों पर सेवा निभाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य नौजवानों को उच्च पदों पर बैठ कर देश की सेवा करना यकीनी बनाना है।

मान ने कहा कि राज्य में शिक्षा क्रांति के युग की शुरूआत करते हुये पंजाब सरकार बुधवार को राज्य में ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित किया गया पहला ऐसा हाई-टेक स्कूल 13 सितम्बर को लोगों को समर्पित किया जायेगा। यह अत्याधुनिक स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान करने में आदर्श माडल बन कर उभरेगा। उन्होने कहा कि जिस तरह अच्छे कोच बढ़िया खिलाड़ी पैदा करते हैं, उसी तरह अच्छा अध्यापक भविष्य के लिए होनहार विद्यार्थियों को तैयार करने में सहायक होता है जिस कारण अध्यापकों को विदेशों और अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपलों/ अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर, अहमदाबाद और अन्य में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उनकी महारत को बढ़ाने के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें:– महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप