World Cup 2023: सेमीफाइनल में हार से इस खिलाड़ी का वनडे करियर हुआ खत्म!

ICC Cricket World Cup
सेमीफाइनल में हार से इस खिलाड़ी का वनडे करियर हुआ खत्म!

World Cup 2023: नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 213 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट रहते ही हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ ही फाइनल में प्रवेष कर गई है और अब उसकी भिड़ंत भारत से होगी। अब 19 नवंबर को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ICC Cricket World Cup

दक्षिण अफ्रीका के पास चोकर्स का टैग हटाने का मौका था | ICC Cricket World Cup

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान टीम ने कई बार 300 से अधिक का स्कोर भी खड़ा किया था। टीम की बल्लेबाजी भी शानदार रही थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच में उसकी लय बिगड़ गई और बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के पास चोकर्स का टैग हटाने का मौका था, लेकिन टीम वो टैग नहीं हटा पाईं और पांचवीं बार आईसीसी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में हार बैठी। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप 2023 का सफर खत्म हुआ और साथ में ही क्विंटन डी कॉक का भी। World Cup 2023

क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा की थी

क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप की शुरुआत से पहले ही वनडे फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जिस समय भारत में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित की थी, उसी दौरान क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा की थी। क्विंटन डी कॉक ने साफ कहा था कि भारत में होने वाला वनडे विश्व कप उनके वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

क्विंटन डी कॉक ने इस वनडे विश्व कप में लीग स्टेज में शानदार, धमकेदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 10 पारियों में 59.40 की औसत से 594 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने इस दौरान 4 शतक लगाए हैं। क्विंटन डी कॉक का सर्वोच्च स्कोर 174 रन था। क्विंटन डी कॉक ने टूर्नामेंट में 57 चैके और 21 छक्के लगाए थे। अगर क्विंटन डी कॉक के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 155 मैच में 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए हैं। डी कॉक ने अपने वनडे करियर में 21 शतक और 30 अर्द्धशतक लगाए हैं। ICC Cricket World Cup

यह भी पढ़ें:– Cyclone ‘Midhili’ Alert: अगले 24 घंटे भारी! आ सकता है ‘चक्रवाती तूफान’!