ICC Cricket World Cup : वसीम अकरम की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार!

ICC Cricket World Cup
वसीम अकरम की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार!

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। यह रिकॉर्ड आठवीं बार होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अब 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे खिलाफ वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने उतरेंगी। ICC Cricket World Cup

20 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामनें होंगी

दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार गया। अब फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा। इससे पहले दोनों टीमें आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में 2003 में भिड़ी थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। अब 20 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामनें होंगी और वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेंगी। हालांकि भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीतने की भरसक कोशिश करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड आठवीं बार वल्र्ड कप के फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 5 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं भारत ने 2 बार खिताब पर कब्जा जमाने में सफलता पाई है। अब दोनों टीमों के बीच वल्र्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीतेगी। World Cup 2023

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल जीतते ही पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने एस्पोर्ट्स पर बताया है कि इस बार वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया जीत पाएगी। इस संबंध में वसीम ने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार लगता है कि भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप का खिताब छठी बार जीत जाएगी। इसके अलावा शोएब मलिक ने भी भविष्यवाणी की है कि ऑस्ट्रेलिया ही खिताब का प्रबल दावेदार है। वहीं भारतीय टीम भी कमजोर नहीं है, वह विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है लेकिन इसके बाद भी वसीम अकरम और शोएब मलिक (Shoaib Malik) को लगता है कि 19 नवंबर को विश्व कप भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई जीतेगी।

ऑस्ट्रेलिया थी 2003 की विजेता | ICC Cricket World Cup

2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में सौरव गांगुली भारत का नेतृत्व कर रहे थे और भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मुकाबला हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही थी। 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे, जिसमें रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन और डेमियन मार्टिन ने 88 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद भारतीय टीम 234 रनों पर ही सिमट गई थी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा सहवाग ने 81 गेंद पर 82 रन ठोके थे। इस मैच में रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। World Cup 2023

वैसे लीग मैच की बात करें तो लीग स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। भारतीय टीम 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। ICC Cricket World Cup

यह भी पढ़ें:– Cyclone ‘Midhili’ Alert: अगले 24 घंटे भारी! आ सकता है ‘चक्रवाती तूफान’!