Anil Vij: प्रिकॉशन डोज लगवाने वाले को फ्री मिलेगा सप्लीमेंट

Anti-Terrorism Squad sachkahoon

सात दिन के भीतर डोज लगानी अनिवार्य

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार ने कोरोना की प्रिकॉशन (Anil Vij) डोज लगवाने वाले व्यक्तियों को नि:शुल्क सप्लीमेंट देने की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द प्रिकॉशन डोज लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी और वैक्सीनेशन आने के बाद इन सभी कर्मियों को सात दिन के भीतर यह डोज लगवानी अनिवार्य की गई है। गंभीर रोगों वाले लोगों व बुजुर्गों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में वर्तमान में कोविड के 1109 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 25 अस्पताल में हैं जबकि 2 आक्सीजन पर है जो को-मोरविड हैं। राज्य में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीन, प्रयोगशालाएं तथा अन्य साधन उपलब्ध हैं।

वैक्सीन की दरें फिक्स करने की मांग | Anil Vij

राज्य में कोविड वैक्सीनेशन की 103 प्रतिशत पहली डोज, 86 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है परंतु तीसरी डोज अर्थात प्रिकॉशन डोज को शत-प्रतिशत लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें सप्लीमेंट दिया जाना चाहिए। प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगाने के अतिरिक्त व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि वैक्सीन की दरें यदि फिक्स कर दी जाए तो राज्य सरकार अपने कोष से वैक्सीन को खरीद कर लोगों का वैक्सीनेशन कर पाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।