धानमंडी फायरिंग में तीन गिरफ्तार

Arrested

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)।
श्रीविजयनगर कस्बे की नई अनाज मंडी में 4 दिन पूर्व युवकों के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते मारपीट तथा फायरिंग हो जाने की घटना में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामनारायण चॉयल ने बताया कि इस घटना के संबंध में सोनू धोबी (40) निवासी चक 3 एनजैडपीडी हाल वार्ड नंबर 11 रायसिंहनगर हाल चक 29 जीबी शिवपुरी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। मारपीट और फायरिंग को लेकर दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमे दर्ज करवाए गए थे। थाना अधिकारी के अनुसार सोनू धोबी के पुत्र नवदीपसिंह उर्फ लब्बी (19) निवासी 29 जीबी और लक्की उर्फ रविंद्रसिंह जटसिख (21) निवासी वार्ड नंबर 16 श्रीविजयनगर को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

अब इन तीनों मुलजिम को दोनों गुटों द्वारा परस्पर दर्ज करवाए गए एक मामले में अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर वापिस पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल तथा मोटर साइकिल बरामद कर लिया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि यह तीनों पेशेवर अपराधी हैं।इन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। फायरिंग को लेकर हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज किए गए मुकदमे में इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद वापस अदालत में पेश किया गया।तीनों को ही न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।