अमेरिका में कोरोना के प्रकोप से तीन लाख लोगों की मौत

Coronavirus

वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना के प्रकोप से अबतक करीब तीन लाख लोगों की मौत हो गई है जो विश्व में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग बीस प्रतिशत है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना से अबतक 299,737 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 16,308,153 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए है जबकि विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.22 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 16 लाख 12 हजार 014 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़ा देश भारत है जिसके बाद तीसरा स्थान ब्राज़ील का है। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में इस बीच कोरोना का पहला टीका लगाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसके लिए पूरे अमेरिका और विश्व को बधाई दी है। ट्रंप ने ट्वीट किया,“पहले टीका का इस्तेमाल हुआ। अमेरिका को बधाई, विश्व को बधाई।”

कनाडा में कोरोना से 13,500 लोगों की मौत, टीके की पहली खेप भी पहुंची

कनाडा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अबतक 13,500 लोगों की मौत हो गई है और इस बीच देश में दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भी पहुंच गई है। कनाडा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में कोरोना से अबतक 467,453 लोग संक्रमित हो चुके है तथा पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में कोरोना के फिलहाल 376,291 सक्रिय मामले है जबकि 389,770 लोगों ने कोरोना को पूरी तरह मात दे दी है।

इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को बताया कि फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कनाडा पहुंच चुकी है। इससे पहले गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन की 30 हजार खुराकों की पहली खेप कुछ दिनों के भीतर ही पहुंच जायेगी। करीब एक सप्ताह पहले ही कनाडा की स्वास्थ्य एवं दवा नियामक एजेंसी ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी प्रदान की है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।