प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

National Unity Day
'भारत के लौह पुरुष' की ‘छाया’ में कैसे एक सोए हुए गांव का चेहरा बदल गया?

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। मोदी ने मंगलवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा,” सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।” लौह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 मैं नाडियाड में हुआ था। उनका 15 दिसंबर 1950 में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था था। सरदार पटेल की जयंती को देशभर में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।