41 किग्रा हेरोइन के साथ 3 तस्कर दबोचे

Amritsar News
205 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही, रावी दरिया के रास्ते मंगवाते थे नशा

205 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही, रावी दरिया के रास्ते मंगवाते थे नशा

  • मादक द्रव्य नेटवर्क में शामिल मुख्य सरगना को भी किया गिरफ्तार | Amritsar News

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 41 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 205 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन रावी नदी के रास्ते पहुंचाई गई थी। Amritsar News

उन्होंने बताया कि सीमा पार मादक द्रव्य नेटवर्क में शामिल मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में एफआईआर एसएफटी एसएएस नगर में दर्ज की गई है। गिरफ्तार तस्करों के संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आज्ञापाल सिंह निवासी घुमराए, रणजोध सिंह उर्फ राणा निवासी रमदास थानातंर्गत गांव महिमद मंदरावाला तथा संदीप सिंह उर्फ शेरा निवासी पंज गराइयां के रूप में हुई है। हेरोइन की खेप यह रणजोध सिंह के घर महिमद मंदरावाला गांव में दबा कर रखी गई थी। आरोपियों को हेरोइन की यह खेप रावी दरिया के रास्ते पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी थी। Amritsar News

बरामद मोबाइल में से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क मिले हैं। एसटीएफ के एआईजी मुख्तयार राय ने बताया कि सूचना थी कि आज्ञापाल के पास पाकिस्तान के तस्करों द्वारा भेजी गई हेरोइन की खेप मौजूद है। जिसके तुरंत बाद ही डीएसपी वविंदर महाजन के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने रमदास क्षेत्र में ट्रैप लगा कर पहले आज्ञापाल सिंह और इसके बाद उसके अन्य दोनों साथियों रणजोध राणा और संदीप सिंह को भी काबू कर लिया। Amritsar News

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने रणजोध सिंह उर्फ घर में दबा कर रखी गई 41 किलो हेरोइन बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान सामने आया कि पाकिस्तानी तस्करों ने उक्त हेरोइन को 5-6 दिन पहले ही रावी दरिया के रास्ते भारत भेजा, जहां से आरोपियों ने इसे बरामद किया। एआईजी मुख्तियार राय ने बताया कि आरोपी आज्ञापाल गिरोह का किंगपिन है, जिसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ संबंध हैं। इसके कब्जे से मिले मोबाइल फोन में पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क हैं। यह पाक तस्करों द्वारा भारत भेजी गई हेरोइन को आगे सप्लाई करता है। राय ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिन्हें फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– मदरसा इस्लामिया जामिया के छात्रो ने देखा चन्द्रयान का लाईव प्रसारण