भारत में कोरोना की रफ्तार पर क्यों नहीं लग रहा ब्रेक? आज 42 हजार से ज्यादा आए नए केस

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,982 नये मामले दर्ज किये गए तथा 533 लोगों की मौत हुई। इस बीच देश में बुधवार को 35 लाख 55 हजार 115 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 48 करोड़ 93 लाख 42 हजार 295 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 42,982 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 12 हजार 114 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 726 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,74,748 हो गयी है। सक्रिय मामले 723 बढ़कर चार लाख 11 हजार 076 हो गये हैं।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी

इसी अवधि में 533 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 26 हजार 290 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1505 घटकर 76224 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7436 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6117560 हो गयी है, जबकि 195 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133410 हो गया है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 2828 बढ़कर 176564 हो गये हैं तथा 19478 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3277788 हो गयी है जबकि 108 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 17,211 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 25 बढ़कर 24330 हो गए हैं। वहीं 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36680 हो गया है। राज्य में अब तक 2850717 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 100 घटकर 20117 रह गयी है तथा 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34197 हो गयी है। वहीं 2513087 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 20184 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1940368 हो गयी है जबकि 13444 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 22 घटकर 10745 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18180 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1501925 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 8803 रह गये हैं, जबकि अब तक 3814 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 634612 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 25 बढ़कर 1906 हो गये हैं। वहीं 987298 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13531 है।

पंजाब: सक्रिय मामले 10 बढ़कर 473 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582494 हो गयी है जबकि 16299 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13 घटकर 213 रह गये हैं तथा अब तक 814665 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10076 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है।

72,965 नमूनों का परीक्षण किया

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,965 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 49,214 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 23,751 है। राजधानी में अभी तक कुल 1.02 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 95,076 को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 49,750 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 45,326 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या घटकर 159 रह गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।