पंचायत व साध-संगत एकजुटता से गांव को बनाएगी नशामुक्त

सच कहूँ/राजेंद्र गाबा
रानियां। पावन एमएसजी माह की खुशी में रविवार को ब्लॉक रानियां-चामल के अंतर्गत आने वाले गांव की साध-संगत ने गांव भंभूर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की। नामचर्चा का आगाज ब्लॉक प्रेमी सेवक जय दयाल इन्सां ने पावन नारा लगाकर किया। नामचर्चा में पहुंचे कविराजों ने पावन एमएसजी माह की खुशी के भजन शब्द बोलकर साध संगत को निहाल किया। नामचर्चा पंडाल को सुंदर गुब्बारों से सजाया गया।

ब्लॉक के जिम्मेवार 15 मैंबर जगदेव सिंह इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 156 कार्यों के बारे में साध-संगत को बताया। बाद में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए जिसे साध-संगत ध्यान पूर्वक सुना। नामचर्चा में गांव के सरपंच राकेश कंबोज व ब्लॉक समिति मेंबर अमन इन्सां विशेष रूप से पहुंचे और डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की खुलकर सराहना की। इस अवसर पर गांव के प्रेमी सेवक, सभी जिम्मेवार समितियों के सदस्य, सुजान बहने, सहयोगी बहनें, ब्लॉक व गांव भंबूर की साध संगत भी उपस्थित रही।

सरपंच राकेश कंबोज ने कहा कि गांव में नशा रोकने के लिए पूरी ग्राम पंचायत डेरा सच्चा सौदा के साथ मिलकर डेप्थ मुहिम के तहत कार्य करेगी। क्योंकि नशा परिवार के साथ-साथ देश व समाज को बर्बाद कर रहा है। आज के समय में नशे पर लगाम लगाना अत्यंत जरूरी है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व पूजनीय गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां नशे की रोकथाम के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।

ब्लॉक समिति मेंबर अमन इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। नशे को खत्म करने के लिए डेरा अनुयायियों व पूज्य गुरु जी ने जो बीड़ा उठाया है, वह उसकी सराहना करते है और इस मुहिम में वे उनका पूरा सहयोग देंगे तथा गांव को नशा मुक्त बनाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।