हरियाणा में फिर टोल फ्री…

हिसार में मारपीट के बाद भड़के किसान, बीच में छोड़ी समझौता बैठक

  • हिसार के 3 और जींद-सरसा के 2-2 टोलों पर किसानों का कब्जा

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य के जिला हिसार में लांधड़ी टोल पर किसान नेता संदीप धीरनवास और टोल कर्मियों के बीच हुआ विवाद थमने की बजाय बढ़ गया है। मंगलवार को भारी संख्या में किसान का जत्था टोल प्लाजा पर जुटा रहा। लांधड़ी टोल के बाद मंगलवार को हिसार के 3 और जींद-सरसा के 2-2 टोल फ्री कर दिए गए। किसानों के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि टोल मैनेजर की शिकायत पर किसान नेता संदीप के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है और किसान इस बात पर अड़े हैं कि इस केस को वापस लिया जाए।

यह भी पढ़ें:– शरद पवार को जान से मारने की धमकी

वहीं इससे पूर्व किसानों के साथ हुई बैठक में डीएसपी रोहताश सैनी, एसएचओ प्रताप सिंह मौजूद रहे। किसान नेता राजीव मलिक ने बताया कि टोल कर्मियों ने घायल संदीप धीरनवास के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। उनकी मांग है कि केस को रदद किया जाए और किसान नेता के हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

20 मिनट तक चली बैठक

किसान नेता हर्षदीप गिल ने बताया कि बैठक में किसानों की ओर से 17 सदस्य कमेटी और टोल अधिकारियों के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली। इसमें टोल अधिकारियों का नकारात्मक रवैया रहा। जिस कारण से किसानों ने बीच में ही मीटिंग छोड़ दी। हमारी मांग है कि टोल अधिकारियों ने संदीप धीरनवास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, उसे कैंसिल करें। वहीं संदीप पर हमला करने वाले टोल मैनेजर, कर्मी व असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की जाएं।

दोनों पक्षों पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

झगड़े में घायल हुए किसान नेता संदीप धीरनवास और टोल कर्मी जसबीर ने एक दूसरे के खिलाफ अग्रोहा थाना में पुलिस को शिकायत दी है। अग्रोहा थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। टोल कर्मी जसबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसान नेता संदीप धीरनवास व 30 से 40 अन्य व्यक्ति द्वारा मारपीट , टोल पर तोड़फोड़ की गई है इस दौरान उसे संदीप व अन्य लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने जसबीर के बयान पर धारा 147, 149, 294, 323, 325, 427 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह है पूरा मामला

सोमवार दोपहर करीब 2 बजे किसान नेता व जिला परिषद वार्ड 11 पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास अग्रोहा से हिसार अपने साथी के साथ आ रहा था। लांधड़ी टोल से गुजरते समय टोल कटवाने को लेकर टोल कर्मियों से झगड़ा हो गया। किसानों का आरोप था कि इस दौरान टोल कर्मियों ने लाठी डंडों से संदीप की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर लांधड़ी टोल पर काफी संख्या में किसान पहुंच गए। घायल संदीप को अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया। वही हमला करने वाले टोल कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया और टोल भी फ्री करवा दिया। इस घटना में एक टोल कर्मी भी घायल हुआ। जिसे अग्रोहा भर्ती करवाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।