साध-संगत, प्रेमी सेवक, जिम्मेवार भाई और चालकों के ध्यानहित

Dera Sacha Sauda Sirsa
साध-संगत, प्रेमी सेवक, जिम्मेवार भाई और चालकों के ध्यानहित

टैफिक नियमों की जानकारी | Dera Sacha Sauda Sirsa

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 33वां पावन गुरुगद्दीनशीनी दिवस (महापरोपकार दिवस) 23 सितंबर शनिवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी धाम, सरसा में भण्डारे के रूप में मनाया जा रहा है। Dera Sacha Sauda Sirsa

  1. गाड़ी ट्रैफिक ग्राउंड में ही खड़ी करनी है।
  2. साध-संगत को ट्रैफिक ग्राउंड में ही उतारना है और वहीं से ही चढ़ाना है जी।
  3. गाड़ी में सामान की जिम्मेदारी साध-संगत की ही होगी। साध-संगत ने अपनी गाड़ी में कोई मोबाइल फोन या कीमती सामान नहीं रखना है जी।
  4. साध-संगत ने अपना सामान आश्रम में सामान समिति में ही जमा करवाना है जी। साध-संगत की सुविधा के लिए मोबाइल ट्रैफिक ग्राऊंड में ही जमा करवाए जाएंगे जी।
  5. गाड़ी में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना है जी। गाड़ी के जिम्मेदार भाइयों की यह खास जिम्मेदारी होगी।
  6. गाड़ी में केवल चालक और कंडक्टर भाई ही आराम कर सकते हैं जी।
  7. सभी जिम्मेदार भाई/बहनों को विनती है कि अपने साथ आई साध-संगत, चालक, कंडक्टर को आश्रम के नियमों की पूरी जानकारी देनी है जी। Dera Sacha Sauda Sirsa
  8. 8. किसी भी गाड़ी का डाला खुला नहीं रखना, डबल स्टोरी नहीं करनी और भाई/बहनों के अलग केबिन बनाने हैं जी। सत्संग पर आते समय गाड़ी के कागजात पूरे होने चाहिए हैं।
  9. ट्रैफिक ग्राउंड में पौधों का खास ध्यान रखना है जी। आश्रम और ट्रैफिक ग्राउंड में सफाई का ध्यान रखें जी। साध-संगत ने पैदल चलते समय, सड़क छोड़ कर अपनी साईड पर ही चलना है जी।
  10. साध-संगत ने अपने साथ आए बच्चों और बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखना है जी और उनकी जेब में फोन नंबर और गाड़ी का नंबर, ट्रैफिक ग्राऊंड का नंबर का विवरण होना चाहिए जी।
  11. आश्रम में सेवादारों की हर विनती को मानना है जी। विशेष: साध-संगत और जिम्मेदार भाइयों ने चालकों को खाली गाड़ी ट्रैफिक ग्राउंड में से निकालकर आश्रम के सामने, काल बुत के पास या सड़क पर लेकर जाने के लिए मजबूर नहीं
    करना है जी।
  12. साध-संगत की सुविधा के लिए ट्रैफिक ग्राउंड में लाईन नंबर की सुविधा दी है उसी अनुसार ही गाड़ी को खड़ा करना है जी। प्रार्थी, ट्रैफिक समिति।

Dera Sacha Sauda Sirsa

Dera Map Traffic Ground

यह भी पढ़ें:– Head and Neck Cancers: कैसे होती है मुंह के कैंसर की शुरूआत? जानें इसके शुरूआती लक्षण