शरीरदानी दीवानचंद को नामचर्चा में श्रद्धांजलि अर्पित

ब्लॉक कमेटी ने परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

ओढां (सच कहूँ/राजू)। गांव बप्पां निवासी सचखंडवासी शरीरदानी दीवानचंद इन्सां के नमित नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध-संगत व गणमान्य लोग मौजूद रहे। नामचर्चा की शुरूआत विनती भजन के साथ हुई, फिर कविराजों ने नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों के जरिए ये बताया कि मनुष्य जन्म बेशकीमती है। जिसमें मालिक की भक्ति कर आवागमन से आजाद हुआ जा सकता है। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दीवानचंद इन्सां ने करीब 40 सालों तक शाही कैंटीन व बप्पां नामचर्चा घर में सेवा कार्य में अहम योगदान निभाया। उन्होंने अपने परिवार व सैकड़ों लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा।

दीवानचंद इन्सां की कमी ब्लॉक को हमेशा महसूस होगी। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में सचखंडवासी को महान सेवादार बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा के समापन अवसर पर ब्लॉक कमेटी की ओर से परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं की ओर से भी शोक संदेश भेजे गए। इस अवसर पर 45 मेंबर कमेटी सदस्य, एक्सईएन मदन सुखीजा, पूर्व सरपंच अनोपचंद सरावता, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन गुरदेव सिंह व अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।