होशियारपुर: खाई में गिरी ट्रॉली, 3 महिलाओं की मौत, 34 घायल

Nainital News
सांकेतिक फोटो

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में नवांशहर (Nawanshahr) के श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रॉली करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हिमाचल प्रदेश के ऊना के हेल्थ सेंटर बाथड़ी में ले जाया गया, और कुछ को नवांशहर रेफर कर दिया गया है। श्रद्धालु नवांशहर के गांव परागपुर व मुबारकपुर से माथा टेकने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:– करोड़ों की लागत के ट्रोमा सेंटर का लोकार्पण

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बस्सी के पास कच्ची सड़क पर नवांशहर (Nawanshahr) के श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रॉली जंप खाने के बाद बेकाबू होकर खाई में जा गिरी, जिसमें तीन महिलाएं भुपिंद्र कौर निवासी मुबारकपुर, सुखप्रीत कौर और महिंद्र कौर निवासी परागपुर ट्रॉली के नीचे दब गई और उनकी मौके पर मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए। हिमाचल के बाथड़ी से सिविल अस्पताल नवांशहर में आए 34 घायलों में से 3 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है।

घायलों की पहचान गोपाल राम व सरबजीत सिंह निवासी खुरालगढ़, रणजीत सिंह व हरबिलास निवासी गढ़ी मट्टों, थाना गढ़शंकर, समर, तनवीर सिंह, परमिंदर कौर, अरविंदर कुमार, कमलजीत सिंह, सतनाम सिंह, मोहन लाल, पूनम, सीमा राणी, कुलविंदर कौर, हरदीप कौर, कुलवीर सिंह, नवप्रीत, सुनीता, परमिंदर कौर, प्रनीत, चमन लाल, बबीता व राम पाल निवासी परागपुर (नवांशहर), हरप्रीत कौर व जतिन निवासी मुत्तों खुर्द, प्रेम चंद, परमवीर सिंह व शादी राम निवासी मुबारकपुर, थाना काठगढ़, जिला नवांशहर, बलजीत कौर व कुलदीप कौर निवासी गनू माजरा (रोपड़) का इलाज नवांशहर सिविल अस्पताल में चल रहा है।