ट्रक चालक पोस्त सहित गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

किसी अन्य ट्रक चालक से खरीदा था पोस्त | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टिब्बी थाना पुलिस (Tibbi Police) ने गश्त के दौरान एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्यवाही करते हुए एक ट्रक चालक को पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ट्रक चालक किसी ग्राहक को पोस्त बेचने जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने किसी अन्य ट्रक चालक से पोस्त खरीदने की बात स्वीकारी है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी फूलचन्द शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम अल सुबह करीब साढ़े पांच बजे गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम सूरेवाला से बणी रोड पर नाईवाला मोड के नजदीक पहुंचा तो एक व्यक्ति काले रंग की प्लास्टिक की थैली लिए आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति झबेलांवाली ढाणी के रास्ते की तरफ जाने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को काबू कर नाम-पता पूछा तो उसकी पहचान हुसैन (38) पुत्र गुलाम नबी निवासी वार्ड 8, ढाणी झबेलांवाली, रोही नाईवाली के रूप में हुई। उसके हाथ में पकड़ी प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली तो उसमें 1 किलो 700 ग्राम पोस्त भरा हुआ था। Drugs Smuggler

पुलिस ने पोस्त बरामद कर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास 25 हजार 400 रुपए की बिक्री राशि भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र को सौंपी। पूछताछ में आरोपी हुसैन ने जानकारी दी कि वह ट्रक चलाता है। वह ट्रक लेकर अक्सर डबोक राजस्थान व पंजाब जाता है। डबोक से कलेन्कर (कच्ची सीमेंट) लेकर आता है। जबकि पंजाब से रूई की गांठ, गेहूं, चावल व ईंट लेकर जाता है। वह खुद पोस्त सेवन करने का आदी है।

वह रास्ते में ढाबों पर रूकने के दौरान अन्य ट्रक चालकों से पोस्त खरीद लेता है। कुछ पोस्त स्वयं उपयोग में ले लेता और कुछ पोस्त बेच देता। अब उसने करीब आठ-दस दिन पहले रावतसर के पास स्थित एक ढाबा पर किसी ट्रक चालक से तीन हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से कुल चार किलोग्राम पोस्त खरीदा था। इसमें से दो किलोग्राम पोस्त उसने 15 अक्टूबर को अपने मामा के लडक़े अलीशेर पुत्र मोहम्मद अली निवासी माणकसर को 4500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच दिया। शेष पोस्त बेचने के लिए वह सूरेवाला की तरफ जा रहा था। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल बृजलाल, नेतराम व रविन्द्र कुमार शामिल थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Weather Alert: यहाँ तेज मूसलाधार बारिश के प्रबल आसार!