वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे: मेंटल हेल्थ को न समझें कलंक- डॉ गौरव गुप्ता

Baraut News
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे: मेंटल हेल्थ को न समझें कलंक- डॉ गौरव गुप्ता

डीटीएमएस एडवांस टेक्नोलॉजी मेंटल हेल्थ के इलाज का बेहतरीन विकल्प

  • वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर तुलसी हेल्थकेयर ने किया लोगों को जागरूक | Baraut News

बड़ौत (सन्दीप दहिया)। किसी भी व्यक्ति के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) दोनों ही बहुत जरूरी हैं। अगर कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ है लेकिन उसका मानसिक स्वास्थ्य खराब है तो उसे अपने जीवन में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मानसिक विकार व्यक्ति के स्वास्थ्य-संबंधी व्यवहार, फैसले, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद आदि को प्रभावित करता है और शारीरिक रोगों के खतरे को बढ़ाता है। Baraut News

मानसिक अस्वस्थता के कारण ही व्यक्ति को बेरोजगार, बिखरे हुए परिवार, गरीबी, नशीले पदार्थों का सेवन और संबंधित अपराध का सहभागी बनना पड़ता है। अगर किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य सही रहेगा तो उसका जीवन भी सही रहेगा।इन सभी बातों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर तुलसी हेल्थ की एडवांस टेक्नोलॉजी ने इस बीमारी के इलाज को पूरी तरह बदल दिया है। हेल्थकेयर इनोवेशन में हमेशा आगे रहने वाले तुलसी हेल्थ केयर मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) से जुड़े अलग-अलग पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने में काफी आगे है।

तुलसी हेल्थ केयर के फाउंडर व डायरेक्टर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि डीटीएमएस जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर तुलसी हेल्थकेयर सभी के लिए बेहतर मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है। डीटीएमएस एक नॉन-इनवेसिव इलाज है जिसमें मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करते हुए दिमाग की परेशानियों को ठीक करने काम किया जाता है. इस तकनीक से स्किज़ोफ्रेनिया, डिप्रेशन और लत जैसी समस्याओं में काफी अच्छे रिजल्ट दिखाए हैं। Baraut News

तुलसी हेल्थकेयर के समर्पित डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम मेंटल हेल्थ की चुनौतियों से जूझ रहे लोगों के जीवन में बदलाव लगाने के मकसद से डीटीएमएस पर रिसर्च कर रही है। तुलसी हेल्थकेयर ने मेंटल हेल्थ की अलग-अलग कंडीशन के बारे में लोगों को एजुकेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत की है। इन कैंपेन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गलत धारणाओं को चुनौती देना और एक बेहतर समाज के निर्माण में सहयोग करना है। तुलसी हेल्थकेयर की विशेष टीमें स्किज़ोफ्रेनिया, धूम्रपान की लत और डिप्रेशन जैसी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को डीटीएमएस इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।

तुलसी हेल्थकेयर उन मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है जो मेंटल हेल्थ से जुड़े हैं और किसी सामाजिक कलंक की तरह लगते हैं। सटीक जानकारी और व्यक्तिगत कहानियों को साझा करके, हम मानसिक हेल्थ के बारे में खुलकर बातचीत करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। इसके लिए तुलसी हेल्थकेयर की तरफ से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सहायता समूहों और कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है. “मानसिक स्वास्थ्य हम सभी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है, और अब वो वक्त आ गया है कि हम हर तरह की असमानताओं और पूर्वाग्रहों से बाहर आएं। Baraut News

यह भी पढ़ें:– Health Tips: चाय बार-बार गर्म करने की खतरनाक आदत आज ही छोड़ें वरना….