खुली जेल के लिए जिला जेल से 21 कैदी रवाना

Hanumangarh News
खुली जेल के लिए जिला जेल से 21 कैदी रवाना

राष्ट्रीय युवक परिषद के सदस्यों ने कारागार विभाग के अधिकारियों व बंदियों को किया सम्मानित | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन स्थित जिला कारागृह (District Jail) से 21 कैदियों को कारागार विभाग की ओर से जिले की गोशालाओं में स्वीकृत खुला बंदी शिविर के लिए रवाना किया गया। इससे पहले राष्ट्रीय युवक परिषद (National Youth Council) के सदस्यों की ओर से जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में जिला कारागृह में 50 पौधों का रोपण इन कैदियों के हाथों करवाया गया। Hanumangarh News

जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी ने बताया कि उन 21 कैदियों को गोशालाओं में स्वीकृत खुला बंदी शिविर में भेजा गया है जिनकी नाममात्र की सजा शेष बच्ची है और अच्छा आचरण है। ऐसे 21 कैदियों का चयन खुली जेल के लिए किया गया है जो परिवार सहित खुली जेल में रहकर गोसेवा कर अपनी शेष सजा पूरी करेंगे। राष्ट्रीय युवक परिषद सदस्यों ने सभी 21 कैदियों का माल्यार्पण कर उन्हें खुली जेल के लिए रवाना किया।

राष्ट्रीय युवक परिषद सदस्यों ने क्षेत्र की गोशालाओं में खुला बंदी शिविर स्वीकृत करवाने के प्रयास करने के लिए जिला कारागृह के अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी, कारापाल अमराराम, श्योपत राम, उप कारापाल रणवीर सिंह, मुख्य प्रहरी पवन कुमार, रायसिंह खालिया, प्रहरी अनिल कुमार, मुकेश चाहर व लक्ष्मी कौर का भी अभिनंदन किया। परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन व बाले खान के अनुसार खुला बंदी शिविरों में रहने वाले कैदियों को मूलभूत सुविधाएं, संबंधित गोशाला समिति की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

खुला बंदी शिविर के माध्यम से कैदियों के जीवन में नया मोड आएगा और वह अपने जीवन को सुधारकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। साथ ही अपने परिवार का लालन-पालन कर सकेंगे। इस मौके पर आरडी जुनेजा, अनिल पूनिया, रामलाल कांवलिया, वीरेंद्र जैन, भवानी सैन, प्रवीण मक्कड़, दीपक वर्मा, सचिन त्यागी, सतेन्द्र सहारण, दिनेश शर्मा, किशोरी आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: जयपुर-हिसार वासियों के लिए रेलवे की नई ‘सौगात’