2 आरोपियों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रूपये की नकदी व स्कूटी की बरामद, एक फरार

Ludhiana News
चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी। 

पुलिस ने सुलझाई नकदी चोरी की वारदात | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँँ/जसवीर सिंह गहल)। यहां एक स्कूटी में से 4 लाख रूपये चोरी हो जाने के मामले को आखिरकार पुलिस (Police) ने सुलझा लिया है। 17 दिन पुराने इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जांच दौरान डेढ़ लाख रूपये बरामद कर लिए हैं। मामले में ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए एक युवक के पिता को भी नामजद किया है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। Ludhiana News

जानकारी देते एसीपी सैंट्रल सुखनाज सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा बीते अक्तूबर महीने की 19 तारीख को एक स्कूटी में से 4 लाख रूपये चोरी होने के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है, जिसमें थाना डिवीजन नम्बर 4 की पुलिस ने मुख्य अधिकारी एसआई गुरजीत सिंह के नेतृत्व में दो जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंंने बताया कि गगन अग्रवाल पुत्र गोपाल भूशन निवासी संत नगर लुधियाना द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसका वर्कर संजू सुन्दर नगर में स्थित एचडीएफसी की ब्रांच में 4 लाख रूपये का चैक केश करवाने उपरांत

नकदी को स्कूटी की डिग्गी में रखकर शिवपुरी रोड टूटियां वाले मन्दर के पास सीबीआई के एमटीएम से 10 हजार रुपये निकलवा रहा था। इस दरमियान ही दो युवकों ने स्कूटी की डिग्गी में 4 लाख रूपये की नकदी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच दौरान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो दो युवक चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आए, जिनकी पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमरन और अमित वर्मा उर्फ गोरा निवासी दुग्गरी के तौर पर हुई। Ludhiana News

एसआई गुरजीत सिंह ने बताया कि सिमरनजीत सिंह को पुलिस ने 30 अक्तूबर और अमित वर्मा को 1 नवम्बर को गिरफ्तार करते उसके कब्जे से मर्सडीज में डेढ लाख रुपए बरामद किए। जबकि आरोपी सिमरनजीत सिंह ने माना कि डेढ़ लक्ख रुपये वह जूऐ में हार चुका है और 1 लाख रूपये अपने पिता रणजीत सिंह को दे चुका है। एसआई ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और मामले में नामजद करते पुलिस ने रणजीत सिंह की तलाश् शुरु कर दी है, जिसके खिलाफ पहले भी थाना सराभा नगर लुधियाना में एक मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें:– पीआरटीसी चेयरमैन की कार्रवाई से अवैध बस चालकों में मचा हड़कंप