नशा तस्करी के शक में युवक का कत्ल, दो आरोपी गिरफ्तार

Bathinda News
बठिंडा। पकड़े गए दोनों आरोपियों को लेकर जाती हुई बठिंडा पुलिस।

नशा छुड़ाओ कमेटी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज, वारदात में उपयोग वाहनों की बरामदगी शेष

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। बठिंडा स्थित गांव घुम्मन कलां (Ghuman Kalan) की नशा विरोधी कमेटी के सदस्यों ने गांव कोठे मैरकी महिराज निवासी दलजिंदर सिंह उर्फ नूर को अगवा कर हत्या कर दी। इस मामले में सिटी थाना रामपुरा में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, नामजद किए गए आरोपियों में से कमेटी अध्यक्ष नरदेव सिंह उर्फ गग्गी और गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, बाकी आरोपी हैप्पी सिंह, कुलवीर सिंह, अर्शदीप सिंह, करनवीर सिंह, चिंकू, किशोरी, बलवीर सिंह मिस्त्री, प्रीत सिंह, बग्गड भज्जी, जैला सिंह खंडुआ निवासी गांव घुम्मन कलां और ज्ञानी सतनाम सिंह निवासी गांव बल्लो, जगमीत सिंह निवासी गांव घरागना जिला मानसा की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। Bathinda News

रविवार को पुलिस ने पकड़े दोनों मुख्य आरोपी नरदेव सिंह उर्फ गग्गी और गुरप्रीत सिंह को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि दलजिंदर सिंह 22 निवासी गांव महिराज नशा तस्करी के मामलों में नामजद था। गांव घुम्मन कलां की नशा विरोधी कमेटी अध्यक्ष नरदेव सिंह उर्फ गग्गी और गुरप्रीत सिंह समेत अन्य कमेटी सदस्यों को संदेह था कि दलजिंदर सिंह ही उनके गांव में नशा सप्लाई करता है। दोनों ने कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर 10 अक्तूबर को दलजिंदर सिंह को रामपुरा सिटी से ज्ञानी सतनाम सिंह की स्कॉर्पियो में अगवा कर लिया। दलजिंदर को आरोपी गांव घुम्मन कलां के एक खेत में ले गए। जहां पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट के दौरान दलजिंदर ने दम तोड़ दिया। आरोपियों ने वारदात छिपाने के लिए मृतक के शव और बाइक को रामपुरा में ही एक गंदे नाले में फेंक दिया। Bathinda News

15 अक्तूबर को मृतक दलजिंदर सिंह के परिजनों ने थाना सिटी रामपुरा में लापता होने की सूचना दी। जिस के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। बीते दिन मृतक दलजिंदर सिंह के परिजनों ने पुलिस को एक बयान दर्ज करवाया कि उनको गांव घुम्मन कलां की नशा विरोधी कमेटी के सदस्यों पर संदेह है। उन्होंने दलजिंदर सिंह को अगवा करके किसी अज्ञात जगह पर छिपाकर रखा हुआ है। बयान के बाद सीआईए-2 के इंस्पेक्टर करणदीप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पार्टी ने जब गांव घुम्मन कलां की नशा विरोधी कमेटी अध्यक्ष नरदेव सिंह उर्फ गग्गी और गुरप्रीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने पूरा सच पुलिस के सामने उगल दिया और अपने जुर्म को कबूल कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के बाकी 12 साथियों को भी मामले में नामजद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है। जबकि, उक्त वारदात में उपयोग की गई जीप एवं दोपहिया वाहनों को बरामद करना बाकी है। एसएसपी ने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की