छह किलो गांजे सहित कार सवार दो युवक काबू, केस दर्ज

Rohtak Sachkahoon

दिल्ली से रोहतक आए थे गांजा बेचने के लिए

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर रोहतक बेचने के लिए आए कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छह किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। अपराध जांच शाखा वन की टीम को सूचना मिली थी कि कार सवार दो युवक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है, जो सुखपुरा चौक से गोहाना अड्डा की तरफ जाएंगे।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी टीम को सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूवकाया, जिसमें दो युवक सवार थे। पूछताछ में युवकों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ गोपाल नगर निवासी जतिन और प्रदीप के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर डिग्गी में काले रंग की प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें छह किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक दिल्ली से गांजा लेकर आए थे, जो यहां पर उसे महंगे दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं एंटी व्हीकल थैफ्ट की टीम ने हसनगढ़ गांव निवासी मंजू को गिरफ्तार उसके कब्जे से 150 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।